पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस का देशभर में विरोध प्रदर्शन, मोदी सरकार को घेरने की तैयारी

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 Jun, 2021 09:05 AM

congress will protest across country on increased prices of petrol diesel

कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की बढ़ती बेतहाशा कीमतों के खिलाफ कांग्रेस शुक्रवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन कर सरकार से बढ़े हुए दामों को तत्काल वापस लेने की मांग करेगी। कांग्रेस महासचिव-संगठन केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में बताया कि पार्टी कार्यकर्त्ता...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की बढ़ती बेतहाशा कीमतों के खिलाफ कांग्रेस शुक्रवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन कर सरकार से बढ़े हुए दामों को तत्काल वापस लेने की मांग करेगी। कांग्रेस महासचिव-संगठन केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में बताया कि पार्टी कार्यकर्त्ता शुक्रवार (11 जून) को पूरे देश में पेट्रोल पंपों के सामने प्रतिकात्मक विरोध प्रदर्शन करेंगे और पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के मूल्य में अभूतपूर्व वृद्धि, आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी और सभी जरुरी वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों से हो रही दिक्कतों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। वेणुगोपाल ने कहा कि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी खास ध्यान रखा जाएगा।

PunjabKesari

प्रदर्शन के समय जनसभाएं आयोजित नहीं होंगी और पार्टी कार्यकर्त्ता प्रदर्शन के समय मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग जैसे नियमो का कड़ाई से पालन करेंगे। वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के लोग पिछले 15 महीनों से covid-19 की मार से जूझ रहे हैं। लोगो को सही समय पर दवाई और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और दूसरी तरफ गिरती अर्थव्यवस्था और घटते रोजगार से भी लोग बहुत परेशान है। बता दें कि पिछले काफी समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल कीमत क्रमश: 95.56 रुपए और 86.47 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही।

PunjabKesari

गत 4 मई से अब तक 21 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं जबकि शेष 17 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 5.16 रुपए तथा डीजल 5.74 रुपए महंगा हो चुका है। दूसरे शहरों में भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। मुंबई में पेट्रोल 101.76 रुपए, चेन्नई में 96.94 रुपए और कोलकाता में 95.52 रुपए प्रति लीटर पर रहा। डीजल मुंबई में 93.85 रुपए कोलकाता में 89.32 रुपए और चेन्नई में 91.15 रुपए प्रति लीटर बिका।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!