बढ़ती पेट्रोल- डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

Edited By suman,Updated: 05 Jun, 2018 03:27 PM

congress workers will get bullock cart in protest

तेजी से बढ़ रही पेट्रोल- डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करने की ठान ली है। इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता आज बैलगाड़ी यात्रा निकालकर, मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर घेराव और प्रदर्शन करेंगें

भोपाल: तेजी से बढ़ रही पेट्रोल- डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करने की ठान ली है। इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता आज बैलगाड़ी यात्रा निकालकर, मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर घेराव और प्रदर्शन करेंगें। यह यात्रा कांग्रेस कार्यालय से शुरू होगी। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथन ने कहा कि यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। फिलहाल PCC कार्यालय के बाहर बैलगाड़ियां रखी गई हैं।

लिंक रोड-1 स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ता 1250 चौराहा, तरण पुष्कर तिराहा और अपैक्स बैंक तिराहे तक यात्रा निकालेंगे। एमपी नगर से न्यू-मार्केट की ओर आने वाले वाहन चालक मानसरोवर से लिंक रोड नंबर-2 से होते हुए डिपो चौराहा से आ-जा सकेंगे।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल कांग्रेस की बैलगाड़ी यात्रा पर तंज कसते हुए कहा, जिन्होंने जीवन में कभी गरीबी नहीं भुगती। जो सड़क पर गाहे बगाहे चलते हैं। जो राजा महाराजा या कार्पोरेट घराने से हैं, वे बैलगाड़ी पर मात्र फोटो सेशन करवाएंगे। जो गरीबी का मजाक उड़ाते है। कांग्रेस के वो सामंत बैलगाड़ी में बैलों पर भी अत्याचार ही करेंगे ।

 

 

 

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!