भारत में हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना, आज दर्ज हुए 1 लाख 68 हजार से ज्यादा नए मामले

Edited By vasudha,Updated: 12 Apr, 2021 11:50 AM

corona breaking records every day in india

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,68,912 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 35 लाख 27 हजार 717 पर पहुंच गई है। संक्रमण के कारण 904 लोगों की मौत होने से मृतक...

नेशनल डेस्क:   भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912  नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार की सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत से भी कम रह गई है। आंकड़ों में बताया गया है कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है तथा 904 और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,70,179 हो गई है। 

PunjabKesari

33वें दिन हुई मामलों में बढ़ोतरी
संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार 33वें दिन हुई बढ़ोतरी के बीच देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या बढ़कर 12,01,009  हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.88  प्रतिशत है, जबकि लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 89.86 प्रतिशत रह गई है। देश में सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे, लेकिन अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या इस आंकड़े से भी आगे निकल गई है। आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से अब तक 1,21,56,529, लोग उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.26 प्रतिशत है। 

PunjabKesari

दिल्ली में सक्रिय मामले  ​34,341 
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटें में 4417 और सक्रिय मामले बढ़कर 90,277 पहुंच गये हैं। राज्य में 348121 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 122 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 4899 हो गयी है। वहीं आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान सबसे अधिक सक्रिय मामले 12,440 और बढ़कर 71,241 हो गये हैं। इस महामारी से 9152 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 611622 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 5568 बढ़कर 34,341 को पर आ गये हैं। यहां अब तक 11,283 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 679573 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7572 और बढ़कर 69,244 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,889 हो गया है तथा अब तक 983157 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 

PunjabKesari

पंजाब में अब तक 7507 मरीजों की मौत
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4612 मामले बढ़कर 44707 हो गये तथा 2398 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 17 हजार 700 हो गया है जबकि 16 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4783 हो गयी है। पंजाब में सक्रिय मामले 141 घटकर 27874 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 237391 हो गई है जबकि 7507 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 41955 हो गयी है तथा अभी तक 12908 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 878571 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 35316 हो गये हैं तथा अब तक 298645 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4184 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 27568 हो गये हैं तथा अब तक 4800 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 315127 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!