देश में कोरोना के मामले 60 लाख के पार, अब तक 50 लाख लोग हो चु​के हैं ठीक

Edited By vasudha,Updated: 28 Sep, 2020 11:42 AM

corona cases exceed 60 lakhs in the country

भारत में कोविड-19 के 82,170 नए मामले सामने आने से सोमवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60 लाख को पार कर गये, जबकि 74,893 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ देश में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 50.17 लाख हो गई है...

नेशनल डेस्क:  देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 82 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 60.74 लाख से पार हो गया जबकि 74 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए जिससे कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 50.16 लाख हो गयी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 82,170 नये मामलों के साथ इसके संक्रमितों की संख्या 60,74,702 हो गयी। इसके साथ ही 74,892 मरीज ठीक हुए हैँ जिसे मिलाकर अब तक 50,16,520 लोग कोरोना की महामारी से निजात पा चुके हैं। 

 

अब तक 95,542 लोगों ने तोड़ा दम 
इसी अवधि में 1039 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 95,542 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में बढ़ोतरी के कारण सक्रिय मामले 6238 बढ़कर 96,2640 हो गये। देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 15.85 और रोगमुक्त होने वालों की दर 82.58 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.57 फीसदी रह गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 4111 बढ़कर 2,73,646 हो गये हैं जबकि 380 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 35,571 हो गयी है। इस दौरान 13,565 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,30,015 हो गयी। 

 

कर्नाटक में तेजी से बढ़ रहे मामले 
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2942 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,04,743 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8582 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,62,241 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 918 कम होने से सक्रिय मामले 64,876 रह गये। राज्य में अब तक 5708 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 6,05,090 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1483 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 55,603 हो गये हैं तथा इस महामारी से 5594 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,25,888 मरीज ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,341 हो गयी है तथा 9313 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 5,25,154 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 56,786 हो गये तथा 677 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,17,921 हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 35,006 हो गये हैं और 797 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,73,571 हो गयी है। 

 

राजधानी में सक्रिय मामलों में आई कुछ कमी 
राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 489 कम होने से यह संख्या 29,228 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5235 हो गयी है तथा अब तक 2,36,651 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 29,673 सक्रिय मामले हैं और 1107 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,56,431 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 25,723 सक्रिय मामले हैं तथा 4781 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,16,921 लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 18,556 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 88,312 हो गयी है जबकि अब तक 3238 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 22,431 है तथा 97,571 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2207 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 

 

गुजरात में 16,633 लोग कोरोना की चपेट में 
गुजरात में सक्रिय मामले 16,633 हैं तथा 3416 लोगों की मौत हुई है और 1,13,008 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 12,827 हो गये हैं। राज्य में 888 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,64,987 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1441, हरियाणा में 1307, जम्मू-कश्मीर में 1132, छत्तीसगढ़ में 848, झारखंड में 679, असम में 655, उत्तराखंड में 574, पुड्डुचेरी में 513, गोवा में 401, त्रिपुरा में 273, चंडीगढ़ में 147, हिमाचल प्रदेश में 175, मणिपुर में 64, लद्दाख में 58, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 53, मेघालय में 43, सिक्किम में 33, नागालैंड में 16, अरुणाचल प्रदेश में 14 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!