दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 1 लाख के करीब, मरने वालों की संख्या 3000 के पार

Edited By Seema Sharma,Updated: 06 Jul, 2020 09:33 AM

corona figures close to 1 lakh in delhi

कोरोना का प्रकोप झेल रही राजधानी के लिए रविवार लगातार दूसरे दिन राहत की बात यह रही कि नए रीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही लेकिन कंटेनमेंट जोन की संख्या फिर बढ़ना चिंता का विषय रहा। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी...

नेशनल डेस्क: कोरोना का प्रकोप झेल रही राजधानी के लिए रविवार लगातार दूसरे दिन राहत की बात यह रही कि नए रीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही लेकिन कंटेनमेंट जोन की संख्या फिर बढ़ना चिंता का विषय रहा। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2244 नए मामलों से कुल संक्रमित 99444 हो गए। इस दौरान राहत की बात यह रही कि नए मामलों की तुलना में कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या अधिक 3083 रही और अब तक 71 हजार 339 लोग संक्रमण को शिकस्त दे चुके हैं। इस अवधि में कंटेनमेंट जोन की संख्या 430 से बढ़कर 456 हो गई।

 

कोरोना से मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। संक्रमितों की मौत से मरने वालों की कुल संख्या 3083 पर पहुंच गई। दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे। सक्रिय मामल़ों की संख्या कल के 25940 की तुलना में आज घटकर 25038 रह गई। कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 643504 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 23136 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 9873 और रैपिड एंटीजेन जांच 13263 थीं। 3 जुलाई को रिकॉर्ड 24165 जांच की गई थी। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 33868 हो गया। दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15301 हैं जिसमें से 5356 पर मरीज हैं जबकि 9946 खाली हैं। होम आइशोलेशन में 15564 मरीज हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!