महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में सामने आए 56,286 नए केस, 376 की मौत

Edited By Pardeep,Updated: 09 Apr, 2021 12:15 AM

corona in maharashtra  56 286 new cases surfaced in 24 hours 376 died

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिताएं बढ़ा दी है। पूरे देश को कोरोना की दूसरी लहर ने अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसा में देश के अलग हिस्सों से लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच देश में कोरोना का

मुंबईः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिताएं बढ़ा दी है। पूरे देश को कोरोना की दूसरी लहर ने अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसा में देश के अलग हिस्सों से लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच देश में कोरोना का गढ़ बन चुके महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से हर रोज 50 हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को भी महाराष्ट्र में कोरोना के 56,286 नए मामले दर्ज किए गए। साथ ही 36,130 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। वहीं 376 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत भी हो गई।
PunjabKesari
इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 32,29,547 तक पहुंच गया है। इसके आलावा राज्य में फिलहाल वायरस से संक्रमित कुल 5,21,317 एक्टिव मरीज मौजूद हैं। आपको बतां दें कि इससे पहले बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के कुल 59,907 नए केस मिले थे, जबकि 322 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई थी। 
PunjabKesari
बता दें कि देशभर में बढ़ती कोरोना की रफ्तार में महाराष्ट्र का योगदान 50 फीसदी से भी ज्यादा है। तमाम पाबंदियों के बावजूद यहां हर दिन रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं और अगर यूं ही चलता रहा तो एक अनुमान के मुताबिक, 30 अप्रैल तक अकेले महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख को पार कर जाएगी। केंद्र सरकार ने बुधवार को महाराष्ट्र पर मंडरा रहे इस भयानक खतरे से अवगत कराया है। यह आंकड़ा इसलिए हैरान करने वाला है क्योंकि कोरोना की पहली लहर जब अपने चरम पर थी, तो पूरे देश में सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख थी और अगर अब महाराष्ट्र ने पाबंदियों का सख्ती से पालन नहीं किया तो वह अकेले इतने मरीज वाला राज्य बन जाएगा। 
 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!