देश में 21 लाख के पार हुए कोरोना संक्रमित, 14,47,332 लोग हुए ठीक

Edited By Yaspal,Updated: 08 Aug, 2020 09:56 PM

corona infected over 21 lakh in the country 14 47 332 people recover

देश में कोरोना संक्रमण की दिनोंदिन बिगड़ती स्थिति के बीच शनिवार की देर शाम संक्रमितों की संख्या 21 लाख के पार हो गई और मृतकों की संख्या 42,821 पर पहुंच गई। राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 27,276 नए मामले सामने आने से...

नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण की दिनोंदिन बिगड़ती स्थिति के बीच शनिवार की देर शाम संक्रमितों की संख्या 21 लाख के पार हो गई और मृतकों की संख्या 42,821 पर पहुंच गई। राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 27,276 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढंकर 21,14,140 हो गई। इस दौरान अब तक सक्रिय मामलों में 3178 की बढ़ोतरी के साथ यह 6,23,526 हो गई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान 19,663 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी 14,47,332 लाख पर पहुंच गई।
PunjabKesari
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के 61,537 मामले आने से इनकी संख्या 20,88,612 हो गई थी। शुक्रवार को 62,538 मामले सामने आए थे। मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने वालों की दर 68.32 प्रतिशत पर पहुंच गई है और मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है।
PunjabKesari
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर संक्रमण के मामले सबसे कम 1,496 हैं जबकि वैश्विक औसत 2,425 है। मंत्रालय के मुताबिक, प्रभावी निगरानी और जांच नेटवर्क में सुधार से मामलों के जल्दी पकड़ में आने के परिणामस्वरूप, गंभीर और जटिल मामलों में समय पर लोगों को उपचार मिल सका। मंत्रालय ने कहा कि केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अपनाई गई ‘जांच, निगरानी और उपचार' की रणनीति के समन्वित क्रियान्वयन से यह सुनिश्चित हो सका कि वैश्विक परिदृश्य के मुकाबले मृत्युदर कम रहे।
PunjabKesari
मंत्रालय ने कहा, “यह लगातार गिर रही है और आज की तारीख में 2.04 प्रतिशत है। कोविड-19 से होने वाली मौत की दर को घटाने के लिए लक्षित प्रयासों की वजह से भारत प्रति 10 लाख आबादी पर मौत के आंकड़े को घटाकर 30 तक ले आया है जबकि वैश्विक औसत प्रति 10 लाख की आबादी पर 91 मौत का है।” कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
PunjabKesari
मंत्रालय ने कहा, “ठीक होने की दर में सतत बढ़ोतरी हो रही है और फिलहाल यह 68.32 प्रतिशत है।” स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी 6,19,088 मरीजों का इलाज चल रहा है जो आज की तारीख में कुल संक्रमित मामलों का 29.64 प्रतिशत है। ये मरीज या तो अस्पतालों में चिकित्सकों की निगरानी में हैं या घर पर पृथक-वास में हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश भर में जांच के लिए प्रयोगशालाओं और केंद्रों को नेटवर्क में विस्तार की वजह से भारत अब तक 2,33,87,171 कोविड-19 नमूनों की जांच कर चुका है। शुक्रवार को ही 5,98,778 मामलों की जांच की गई। 
PunjabKesari
मंत्रालय ने कहा, “प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है और यह आज 16,947 है।” व्यापक पैमाने पर हो रही जांचों की एक बड़ी वजह जांच के लिए प्रयोगशालाओं में बढ़ोतरी है। भारत में अभी 936 सरकारी और 460 निजी प्रयोगशालाओं के साथ कुल 1396 प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जा रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!