कोरोना: ड्यूटी से घर लौटे पुलिसवाले ने ऐसे खाया खाना, दरवाजे पर बेटी को खड़े देख लोग बोले-दोनों को स

Edited By Seema Sharma,Updated: 05 Apr, 2020 12:05 PM

corona policeman who returned home from duty ate like this

देश पर कोरोना संकट के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना पुलिसकर्मी दिन-रात सड़कों पर डटे हुए हैं ताकि लोग अपनों के साथ अपने घरों में सुरक्षित रहें। कोरोना का डर इनको भी है लेकिन अपने फर्ज के आगे इनके लिए कुछ भी बड़ा नहीं है। कई पुलिकर्मी को कई दिन...

नेशनल डेस्कः देश पर कोरोना संकट के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना पुलिसकर्मी दिन-रात सड़कों पर डटे हुए हैं ताकि लोग अपनों के साथ अपने घरों में सुरक्षित रहें। कोरोना का डर इनको भी है लेकिन अपने फर्ज के आगे इनके लिए कुछ भी बड़ा नहीं है। कई पुलिकर्मी को कई दिन होंगे अपने घरों को गए भी नहीं हैं जो गए भी वो अपने परिवार वालों से ऐसे मिले कि दिल अंदर तक झरकझोर जाए। भावुक करने वाली एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया  पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को IPS officer, Addl.DGP, CID Crime, Gujarat डॉ शमशेर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया- Lockdown heroes. शेयर की गई तस्वीर में दिख रहा है कि कोरोना पर ड्यूटी करक घर लौटा पुलिसकर्मी घर के बाहर ही नहाने वाली बाल्टी पर खाने की थाली रखकर रोटी खा रहा है।

PunjabKesari

पुलिसकर्मी को घर के बाहर इस तरह रोटी खाते देख दरवाजे पर खड़ी बेटी पिता को एकटक निहार रही है। यह तस्वीर सच में दिल को हिलाने वाली है क्योंकि जो बेटी अपने पिता के घर लौटने पर चहकती होगी औज वो दरवाजे पर खड़ी बस उसे निहार रही है। जो लोग लॉकडाउन में बिना किसी कारण के घर से बाहर आ रहे हैं उनके लिए यह तस्वीर बड़ा संदेश है कि इन पुलिसवालों का भी परिवार होता है लेकिन देश की सेवा और देशवासियों की सुरक्षा इनके लिए सबसे पहले होती है। ऐसे रियल हीरोर्ज को सलाम तो बनता है। वहीं इस फोटो पर सोशल मीडिया पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स पुलिसकर्मी और उनकी बेटी दोनों को सलाम कर रहे हैं तो किसी ने लिखा कि आपका यह त्याग देश हमेशा याद रखेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!