दिल्ली पुलिस में नही थम रहा कोविड-19 का कहर, अब तक 450 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

Edited By Yaspal,Updated: 28 May, 2020 05:52 PM

corona s havoc not stopped in delhi police 450 policemen corona positive so far

दिल्ली पुलिस में अब तक 450 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से करीब 196 पुलिसकर्मी ठीक होकर काम पर वापिस लौट चुके हैं। कोरोना वायरस के चलते 1500 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यहां करीब 1200 पुलिसकर्मियों...

नेशनल डेस्कः दिल्ली पुलिस में अब तक 450 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से करीब 196 पुलिसकर्मी ठीक होकर काम पर वापिस लौट चुके हैं। कोरोना वायरस के चलते 1500 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यहां करीब 1200 पुलिसकर्मियों के टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अलग-अलग थानों के मिलाकर लगभग 7 एसएचओ, जिसमें उत्तम नगर, नॉर्थ एवेन्यू, मोती नगर, एडिशनल एसएचओ शालीमार बाग, मधु विहार के कई इंस्पेक्टर शामिल हैं। इनके अलावा ओखला मंडी, चांदनी महल, सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी समेत कई थानों के कांस्टेबल और एएसआई पॉजिटिव पाए गए हैं।
PunjabKesari
दिल्ली में अब तक दो आईपीएस कोरोना के शिकार हुए, जिसमें शाहदरा जिले के एडिशनल डीसीपी और नार्थ दिल्ली में पदस्थ एक महिला आईपीएस शामिल हैं। अब तक दिल्ली में एक पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस से मौत हुई है। ऐसे में अब सवाल ये है कि पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में कैसे आ रहे हैं? इस पर पुलिस के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि पुलिस कर्मी ग्राउंड पर फ्रंट वॉरियर के तौर पर काम कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कोशिश तो पूरी की जाती है, कोई कोरोना के सम्पर्क में न आए लेकिन न चाहते हुए भी कई बार कोरोना जाने-अनजाने में चपेट में ले ही लेता है।
PunjabKesari
इस बात की कोशिश लगातार की जा रही है कि पुलिस कर्मियों का इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग किया जाए, इसके लिए न केवल थानों में योग क्लास शुरू कर रखी है साथ ही आयुष्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के हिसाब से काढ़ा भी पुलिस कर्मियों को दिया जा रहा है। इतनी ही नहीं, मेंटली फिट रहने के लिए सीनियर अफसर और अलग-अलग अस्पतालों के डॉक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काउंसलिंग कराई जा रही है। पुलिस ने अपने कर्मियों के लिए कुछ अस्पताल निर्धारित किए है, जहां उन्हें तुरन्त इलाज मिल सके।
PunjabKesari
दिल्ली में पुलिस के लिए ऐसी 6 स्पेशल एम्बुलेंस तैयार की हैं, जिनमें किसी भी मरीज को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया जा सके। पुलिस भी कोशिश कर रही है कि स्टाफ को अलग-अलग शिफ्ट में काम में लगाया जाए, किसी के भी पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग कर बाकियों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। अभी अगर कोई पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित होता है तो उसे 10 हजार रुपए की तुरन्त सहायता दी जा रही है और अगर किसी की मौत कोरोना से होती है तो 10 लाख रुपए परिवार को दिए जाते है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!