कोरोना का कहर, त्रिपुरा में कोविड से दो दिन की नवजात बच्ची की मौत

Edited By Yaspal,Updated: 02 Aug, 2020 07:16 PM

corona s havoc two day old newborn baby dies from covid in tripura

त्रिपुरा में कोविड-19 की वजह से दो दिन की नवजात बच्ची की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बच्ची का जन्म बृहस्पतिवार को अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज में हुआ था। बच्ची की मां कोरोना वायरस से संक्रमित है इसलिए बच्ची के नमूने की...

अगरतलाः त्रिपुरा में कोविड-19 की वजह से दो दिन की नवजात बच्ची की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बच्ची का जन्म बृहस्पतिवार को अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज में हुआ था। बच्ची की मां कोरोना वायरस से संक्रमित है इसलिए बच्ची के नमूने की जांच की गई थी।

अधिकारी ने कहा, “कोविड-19 से पीड़ित दो दिन की बच्ची ने शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।” उन्होंने बताया कि शनिवार को ही राज्य में कोविड-19 से पीड़ित 62 वर्षीय एक व्यक्ति की भी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 तक पहुंच गई। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 251 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5,251 हो गई।

राज्य में कोविड-19 के सर्वाधिक 101 नए मामले पश्चिमी त्रिपुरा जिले में मिले जबकि खोवाई में 39, गोमती में 38, उत्तरी त्रिपुरा में 32, सिपाहीजला में 19, धलाई में 11, दक्षिणी त्रिपुरा में 10 और उनाकोती में तीन नए मामले सामने आए। राज्य में फिलहाल 1,747 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 3,463 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!