कोरोना से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 70.77 प्रतिशत, मृत्युदर घटकर हुई 1.96 प्रतिशत

Edited By Yaspal,Updated: 13 Aug, 2020 07:11 PM

corona s recovery rate increased to 70 77 percent

कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बृहस्पतिवार को बढ़कर 70.77 प्रतिशत हो गई वहीं अब तक बीमारी से उबर चुके लोगों की संख्या 17 लाख के पास पहुंच गयी। इस बीच बीमारी की मृत्यु दर में कमी आई है और यह घटकर 1.96 प्रतिशत रह गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य...

नई दिल्लीः कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बृहस्पतिवार को बढ़कर 70.77 प्रतिशत हो गई वहीं अब तक बीमारी से उबर चुके लोगों की संख्या 17 लाख के पास पहुंच गयी। इस बीच बीमारी की मृत्यु दर में कमी आई है और यह घटकर 1.96 प्रतिशत रह गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
मंत्रालय ने कहा कि रिेकार्ड संख्या में मरीजों के ठीक होने से संक्रमित लोगों की मौजूदा संख्या में गिरावट आई है। अभी कुल मामलों के 27.27 प्रतिशत लोग ही संक्रमित हैं। कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोगों की संख्या संक्रमितों की मौजूदा संख्या से 10 लाख से अधिक हो गई है। इस बीच बृहस्पतिवार को पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 56,383 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 16,95,982 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकडों के अनुसार अभी 6,53,622 लोग उपचाराधीन हैं।
PunjabKesari
मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 12 अगस्त तक कुल 2,68,45,688 नमूनों की जांच की गई। बुधवार को 8,30,391 नमूनों की जांच की गई जो किसी एक दिन में हुई जांच की सर्वाधिक संख्या है। बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 66,999 मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 23,96,637 हो गए। संक्रमण से 942 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 47,033 हो गई।
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!