कोरोना से देश में अब तक 27 की मौत, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1024

Edited By Yaspal,Updated: 29 Mar, 2020 09:12 PM

corona so far 27 deaths in the country number of 1024 patients

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 106 नए मामले सामने आएं हैं, जबकि 25 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। देश भर में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 979 हो गई है, जबकि अब तक इस वायरस के कारण 25...

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 106 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। देश भर में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1024 हो गई है, जबकि अब तक इस वायरस के कारण 25 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वस्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान छह राज्यों में कोरोना से संक्रमित छह मरीजों की मौत हुई है।
PunjabKesari
इस दौरान भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डॉ. रमन आर. गंगाखेडकर ने बताया कि देश में रविवार तक कुल 34,931 लोगों का कोरोना वायरस से संक्रमण का परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि आईसीएमआर की प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाकर 113 कर दी गई है। इनके अलावा निजी क्षेत्र की 47 प्रयोगशालाओं से भी कोरोना के संक्रमण का परीक्षण कराया जा सकता है।
PunjabKesari
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि कामगारों के पारिश्रमिक का भुगतान समय पर हो, इसके लिए सरकार की ओर से नियोक्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने के बावजूद कामगारों को समय पर पूरा वेतन दिया जाए। इसके अलावा मकान मालिकों से भी किरायेदारों से इस अवधि का किराया नहीं लेने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि श्रमिकों से मकान मालिक घर खाली करने को न कहें। उन्होंने भारी तादाद में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की घटनाओं के हवाले से कहा कि वेतन भुगतान और कामगारों से घर खाली नहीं कराने के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। इसके लिए ये अधिकारी निजी तौर पर जिम्मेदार होंगे।
PunjabKesari
श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य सरकारों को भी राज्य की सीमाएं सील करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान 21 दिन के लॉकडाउन के समय लोगों में मानसिक स्वास्थ्य और बर्ताव संबंधी मसलों के समाधान के लिए मानसिक स्वास्थ्य संबंधी संस्थान ‘निमहेंस' ने हेल्पलाइन भी शुरु की है। हेल्पलाइन की सेवाएं लेने के लिए टोलफ्री नंबर 08046110007 पर कॉल करके समस्याओं का समाधान प्राप्त किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिन तक देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!