थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में 36 मरीजों की मौत...एक्टिव केस हुए 1.5 लाख से ऊपर

Edited By Seema Sharma,Updated: 24 Jul, 2022 02:34 PM

corona speed did not stop 36 patients died in a day

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस (covid-19) ठीक होने वाले लोगों की संख्या इसकी चपेट में आने वाले नए मरीजों की तुलना कम रही। इस वजह से सक्रिय मामले 2100 बढ़कर 1,52, 200 हो गए।

नेशनल डेस्क: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस (covid-19) ठीक होने वाले लोगों की संख्या इसकी चपेट में आने वाले नए मरीजों की तुलना कम रही। इस वजह से सक्रिय मामले 2100 बढ़कर 1,52, 200 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 201.99 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं, इसमें पिछले 24 घंटे में दिए 28,83,489 टीके भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में covid-19 संक्रमण के 20,279 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,38,88,755 हो गई है।

 

देश में 2100 सक्रिय मामले बढ़ने इनकी कुल संख्या 1,52,200 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ सप्ताहिक दर 4.46 प्रतिशत हो गई है, जबकि दैनिक दैनिक संक्रमण 5.29 फीसदी है। वहीं रिकवरी दर 98.45 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 3,83,657 कोविड परीक्षण किए गए हैं और अब तक कुल 87.25 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में ओडिशा में कोरोना सक्रिय मामले सबसे अधिक बढ़े हैं। राज्य में 1129 सक्रिय मामले बढ़ने के साथ इनकी कुल संख्या बढ़कर 7398 हो गई है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 12,88,970 तक पहुंच गई है।

 

इस महामारी से अभी तक राज्य में 9131 लोगों की जान जा चुकी है। असम में कोरोना 599 सक्रिय मामले बढ़ने के साथ इनकी कुल संख्या बढ़कर 6107 हो गई है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 720628 तक पहुंच गई है। इस महामारी से अभी तक राज्य में 8013 लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में सक्रिय मामले 162 बढ़कर 2489 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 575 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1918975 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26299 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!