Corona: देश में जल्द शुरू होगा ट्रेनों का संचालन, रेलवे ने 78 ट्रेनों के संचालन को दी मंजूरी

Edited By Yaspal,Updated: 07 Oct, 2020 09:19 PM

corona trains will start operating soon in the country

कोविड-19 महामारी के कारण करीब सात महीने तक बंद रहने के बाद नियमित ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होगा। रेलवे बोर्ड ने शुरुआती चरण में विशेष सेवा के रूप में राजधानी, दुरंतो और शताब्दी समेत 39 जोड़ी एसी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी है। रेलवे...

नई दिल्लीः कोविड-19 महामारी के कारण करीब सात महीने तक बंद रहने के बाद नियमित ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होगा। रेलवे बोर्ड ने शुरुआती चरण में विशेष सेवा के रूप में राजधानी, दुरंतो और शताब्दी समेत 39 जोड़ी एसी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी है। रेलवे बोर्ड ने आज एसी शयनयान वाली 26 जोड़ी ट्रेनों और एसी चेयर कार वाली 13 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी दी है। सभी जोन महाप्रबंधकों से इन ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू करने के कहा गया है। इसके अलावा भारतीय रेलवे पर्यटन एवं खानपान निगम (आईआरसीटीसी) ने भी दो तेजस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की है।

 

  • एसी शयनयान श्रेणी में
  • नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी 20503/20504
  • नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी 20505/20506
  • मुंबई सेंट्रल-निजामुद्दीन राजधानी 12953/12954
  • भुवनेश्वर-निजामुद्दीन दुरंतो
  • निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो
  • हावड़ा-पुणे दुरंतो
  • चेन्नई-निजामुद्दीन दुरंतो
  • बांद्रा टर्मिनल-निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हरिद्वार
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनल-लखनऊ
  • अजनी-पुणे
  • नागपुर-अमृतसर
  • कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल
  • कामाख्या-यशवंतपुर
  • निजामुद्दीन-पुणे
  • आनंद विहार-नहरियागंज
  • नयी दिल्ली-कटरा
  • बाड़मेर-यशवंतपुर
  • सिकंदराबाद-शालीमार
  • लिंगमपल्ली-काकिनाड़ा टाउन
  • सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम्
  • संतरागाछी-चेन्नई
  • हावड़ा-यशवंतपुर
  • चेन्नई-मदुरै
  • बांद्रा टर्मिनल-भुज
  • भुवनेश्वर-आनंद विहार
  • भुवनेश्वर-नयी दिल्ली
  • निजामुद्दीन-पुणे
  • हावड़ा-पुणे
  • चेन्नई-निजामुद्दीन


आठ जोड़ी शताब्दी ट्रेनें

  • बेंगलुरु-चेन्नई
  • चेन्नई-कोयम्बटूर
  • नई दिल्ली-हबीबगंज 
  • नई दिल्ली-अमृतसर (12011/12012)
  • नई दिल्ली-देहरादून
  • नई दिल्ली-अमृतसर (12029/12030)
  • हावड़ा-राँची मार्गों


नयी दिल्ली से श्री माता वैष्णोदेवी कटरा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन और जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला, अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल, चेन्नई से बेंगलुरु तथा विशाखापत्तनम से तिरुपति के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेनों की भी अनुमति दी गई है।आईआरसीटीसी ने बताया कि वह 17 अक्टूबर से लखनऊ-दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई मार्गों पर तेजस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!