भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 80 लाख लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, एमपी का नया कीर्तिमान

Edited By Pardeep,Updated: 22 Jun, 2021 04:40 AM

corona vaccine administered to record 80 lakh people in one day in india

देश में सोमवार को 80 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन के डोज दिये गये जो दैनिक टीकाकरण के मामले में एक रिकार्ड है। इससे पहले गत पांच अप्रैल को एक दिन में 45 लाख वैक्सीन

नई दिल्लीः देश में सोमवार को 80 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन के डोज दिये गये जो दैनिक टीकाकरण के मामले में एक रिकार्ड है। इससे पहले गत पांच अप्रैल को एक दिन में 45 लाख वैक्सीन डोज दिये जाने का रिकार्ड बना था। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 टीकाकरण के नये चरण के पहले दिन सोमवार को 80 लाख 95 हजार 314 लोगों को वैक्सीन के डोज दिए गए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण के बढ़ते आंकड़ों पर हर्ष जताया और कहा कि टीका ‘सहस्राब्दी संकट' से लड़ने के लिए हमारा सबसे मजबूत हथियार है।  मोदी ने ट्वीट किया , ‘‘ आज का रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण संख्या खुशी की बात है। टीका कोविड-19 से लड़ने के लिए हमारा सबसे मजबूत हथियार बना है। उन लोगों को बधाई जिन्होंने टीका लगाया और उन सभी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को धन्यवाद , जो इतनी सारी संख्या में नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वेलडन भारत।'' 

प्रधानमंत्री ने गत सात जून को एक प्रमुख नीतिगत बदलाव के तहत 18-44 वर्ष की आयु के लोगों को मुफ्त टीकाकरण उपलब्ध कराने की घोषणा की थी और सभी नागरिकों से खुद को टीका लगाने तथा वैक्सीन लेने के योग्य अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करने का आह्वान किया था। मध्य प्रदेश ने सोमवार को सबसे अधिक 15,42,632 वैक्सीन डोज दिया गया। इसके बाद कर्नाटक में 10,67,734, उत्तर प्रदेश में 6,74,546, गुजरात में 5,02,173 और हरियाणा में 4,72,659 डोज दिये गये। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!