Corona: केरल में एक और पॉजिटिव केस, सरकार की 20 हजार करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा

Edited By Seema Sharma,Updated: 20 Mar, 2020 11:10 AM

corona virus another positive case in kerala

केरल में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि है जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 25 तक पहुंच गई है, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस के खतरे और संकट को देखते हुए केरल सरकार ने इससे उबरने के लिए 20 हजार करोड़...

तिरुवनंतपुरमः केरल में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि है जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 25 तक पहुंच गई है, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस के खतरे और संकट को देखते हुए केरल सरकार ने इससे उबरने के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का स्पेशल फाइनेंशियल पैकेज की घोषणा की है। केरल के कासरगोड निवासी शख्स हाल ही में दुबई से लौटा था। गुरुवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। केरल में कोरोना के बढ़ रहे केसों के बीच मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक की। सीएम ने मीडिया को बताया कि करीब 31,173 लोगों की जांच की जा रही है जिनमें से 237 की अस्पताल में निगरानी की जा रही है। वहीं तीन कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 

PunjabKesari

स्वच्छता को लेकर बड़ा अभियान 
केरल सरकार ने महामारी के असर को देखते हुए इस संकट से उबरने के लिए जहां 20 हजार करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है वहीं स्वच्छता को लेकर भी एक बड़े अभियान की शुरुआत की है। स्वच्छता के इस अभियान को ब्रेक द चेन नाम दिया गया है। सरकार लोगों को बार-बार सफाई रखने की हिदायत दे रही है साथ ही हाथों को साबुन से साफ करने को कहा जा रहा है। बता दें कि पिछले दिनों केरल पुलिस ने सोशल मीडिया पर डांसिंग वीडियो जारी किया था जिसमें पुलिस अधिकारी डांस करते-करते हाथों को कैसे साफ रखना है यह सिखा रहे थे।

PunjabKesari

22 मार्च को जनता कर्फ्यू 
देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण के 190 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी को देखते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में लोगों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है और राज्य सरकारों से इस पर अमल करने को कहा है ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!