महाराष्ट्र में H3N2 का 'प्रकोप',  मुंबई में 32 मरीज भर्ती

Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Mar, 2023 09:29 AM

corona virus bmc h3n2 virus h1n1 virus h3n2 patients

देश में एक बार फिर से धीरे-धीरे कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है वहीं, देश में एक नए वायरस ने दस्तक दी है जिसे एक्सपर्ट खतरनाक बता रहे है। बता दें कि BMC की ओर से कल बुधवार को बताया गया कि मुंबई में 32 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से H3N2 के 4 और H1N1 के...

नेशनल डेस्क: देश में एक बार फिर से धीरे-धीरे कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है वहीं, देश में एक नए वायरस ने दस्तक दी है जिसे एक्सपर्ट खतरनाक बता रहे है। बता दें कि BMC की ओर से कल बुधवार को बताया गया कि मुंबई में 32 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से H3N2 के 4 और H1N1 के 28 मरीज हैं। इन सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है। 

इस बीच आज यानी गुरूवार को 16 मार्च को महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे  H3N2 पर बैठक करेंगे।   वहीं इस ख़ास बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत  और कई अधिकारी भी शामिल होंगे। इससे पहले तानाजी सावंत ने कहा था कि अगले दो दिनों में इस वायरस के लिए गाइडलाइंस जारी होगी। साथ ही उन्होंने उन्होंने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क के इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग की भी सलाह दी थी।

गौरतलब है जनवरी से अब तक देश में संक्रामक H3N2 वायरस के 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 9 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 352 मामले सामने आए हैं। 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!