हेलमेट और घोड़े के बाद अब आई 'कोरोना कार', लोग खूब कर रहे पंसद

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Apr, 2020 09:57 AM

corona virus car now after helmet and horse

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है और लोग अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हैं। देश में भी 21 दिन का लॉकडाउन है। लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें और बाहर न निकलें इसके लिए पुलिस आए दिन नए-नए तरीकों से सबको समझा रहे हैं। कोरोना की...

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है और लोग अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हैं। देश में भी 21 दिन का लॉकडाउन है। लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें और बाहर न निकलें इसके लिए पुलिस आए दिन नए-नए तरीकों से सबको समझा रहे हैं। कोरोना की गंभीरता को समझाने के लिए पिछले दिनों पुलिस कोरोना हेलमेट और घोड़ा लाई थी। वहीं हैदराबाद के एक कार डिजाइन करने वाले शख्स ने लोगों को महामारी के खिलाफ जागरुक करने के लिए अनोखा उपाय अपनाया और कोरोना वायरस कार बनाई है।

PunjabKesari

यह कोरोना कार लोगों को इस जानलेवा वायरस और उसके संक्रमण के खतरों के बारे आगाह करती है और साथ ही इससे बचने के उपाय भी बताती है। कार को डिजाइन करने वाले सुधाकर ने बताया कि यह कार भी चलती है और इसे बिल्कुल कोरोना वायरस के आकार का बनाया गया है। सुधाकर ने कहा कि इस कार को बनाने के पीछे का मकसद सिर्फ इतना है कि लोग कोरोना की गंभीरता को समझें और सरकार के आदेशों का पालन करें। बता दें कि देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 5000 के पार पहुंच गई और 166 लोगों की मौत हो गई है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!