मेट्रो यात्रियों को अब घर बैठे पता चलेगा किस लाइन पर है गड़बड़ी, स्टेशन पर है कितनी भीड़

Edited By Anil dev,Updated: 12 Oct, 2020 10:35 AM

corona virus delhi metro station website app

कोरोना के दौरान मेट्रो स्टेशन पर कितनी भीड़ है, कैसे अपनी सुरक्षित यात्रा की योजना बनाएं, इसकी जानकारी फोन पर मिलेगी। दिल्ली मेट्रो ने अब ऐसी ही तैयारी शुरू कर दी है। अब आप यात्रा की योजना अपनी सुविधानुसार कर सकेंगे और यदि कोई तकनीकी खराबी के चलते...

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): कोरोना के दौरान मेट्रो स्टेशन पर कितनी भीड़ है, कैसे अपनी सुरक्षित यात्रा की योजना बनाएं, इसकी जानकारी फोन पर मिलेगी। दिल्ली मेट्रो ने अब ऐसी ही तैयारी शुरू कर दी है। अब आप यात्रा की योजना अपनी सुविधानुसार कर सकेंगे और यदि कोई तकनीकी खराबी के चलते देरी से चल रही है या स्टेशन पर ज्यादा भीड़ है, कोई रखरखाव के काम चल रहे हैं, जिससे सेवाएं प्रभावित हैं तो आपको पूरी जानकारी एप अथवा मेट्रो की वेबसाइट पर ही मिल जाएगी। 

 अभी मेट्रो की एप यात्रियों को नजदीकी स्टेशन, किराया, आवाजाही में लगने वाला समय, दूरी, आखिरी और पहली मेट्रो ट्रेन, पार्किंग की जानकारी, विभिन्न अलग-अलग रूट के साथ-साथ पर्यटन के लिहाज से उपयोगी जानकारी देता है। इसके साथ ही हेल्पलाइन पर भी सूचना उपलब्ध है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तेा मेट्रो ने ऐसी तैयारी शुरू की है जिसमें लाइव स्टेट्स की जानकारी तो मिलेगी ही किसी भी प्रकार की बाधा होने पर भी यह एप अलर्ट कर देगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस, रैपिड मेट्रो के यात्रियों को भी इस एप का फायदा मिलेगा। 

दिल्ली मेट्रो से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक लाखों यात्रियों को इन सुविधाओं को देने के लिए मोबाइल एप को अपग्रेड करने का काम तेज कर दिया गया है और इस पर करीब एक करोड़ रूपए खर्च होंगे। महिलाओं के लिए बेबी केयर व ब्रेस्टफीडिंग स्थान की जानकारी व देर रात मेट्रो में सफर करते समय घर तक पहुंचने वाले साधन फीडर बस, ई-रिक्शा, टैक्सी, शेयरिंग साइकिल आदि की भी जानकारी भी मिलेगी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!