गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस, जांच में सभी सैंपल संक्रमित

Edited By Seema Sharma,Updated: 18 Jun, 2021 01:56 PM

corona virus found in sabarmati river of gujarat

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे कम हो रहा लेकिन संकट टल गया है ऐसा नहीं है। देश पर अब भी कोरोना का संकट है और हर दिन हजारों की तादाद में कोरोना केस आ रहे हैं। इसी बीच गुजरात में कोरोना को लेकर नया खुलासा हुआ है। गुजरात की सबसे...

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे कम हो रहा लेकिन संकट टल गया है ऐसा नहीं है। देश पर अब भी कोरोना का संकट है और हर दिन हजारों की तादाद में कोरोना केस आ रहे हैं। इसी बीच गुजरात में कोरोना को लेकर नया खुलासा हुआ है। गुजरात की सबसे महत्वपूर्ण साबरमती नदी में कोरोना मिलने की खबर है। दरअसल साबरमती के पानी के सैंपल लिए गए थे, जिसमें 25 फीसदी में कोरोना संक्रमण मिला है जोकि काफी चिंता का कारण है।

PunjabKesari

साबरमती नदी के अलावा अहमदाबाद के दो बड़े तालाब (कांकरिया, चंदोला) में भी कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। प्राकृतिक जल में कोरोना का होना किसी बड़ी चिंता से कम नहीं है। IIT गांधीनगर के पृथ्वी और विज्ञान विभाग के प्रोफेसर मनीष कुमार ने बताया कि साबरमती के पानी के सैंपल 3 सितंबर से 29 दिसंबर 2020 तक हर हफ्ते लिए गए थे। सैंपल लेने के बाद जांच की गई तो पाया कि इसमें कोरोना वायरस के संक्रमित जीवाणु हैं।

PunjabKesari

मनीष कुमार के मुताबिक, साबरमती नदी से 694, कांकरिया तालाब से 549 और चंदोला तालाब से 402 सैंपल लेकर जांच की गई थी सभी में वायरस के संक्रमण है। इस रिपोर्ट के बाद अब माना जा रहा है कि प्राकृतिक जल में वायरस जिंदा रह सकता है।  शोधकर्ताओं का मानना है कि देश के सभी प्राकृतिक जल स्त्रोत की जांच होनी चाहिए। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!