कोरोना वायरस: 31 मार्च तक टलीं CBSE की सभी परीक्षाएं

Edited By shukdev,Updated: 19 Mar, 2020 12:07 AM

corona virus hrd cancels all examinations for next 10 days

कोरोना के चलते मानव संसाधन मंत्रालय ने 19 मार्च से 31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थानों को परीक्षाएं रद्द करने का आदेश दिया है। मंत्रालय ने 19 मार्च से 31 मार्च के बीच होने वाली क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया है अब ये परीक्षाएं 31 ...

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बुधवार को सीबीएसई और देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी जाएं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में सचिव अमित खरे ने एक आधिकारिक संदेश में कहा, ‘शैक्षिक सत्र और परीक्षा कार्यक्रम बनाये रखना जरूरी है, लेकिन साथ ही विभिन्न परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के साथ ही शिक्षकों एवं अभिभावकों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा, ‘सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सहित चल रही सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित की जाएं और उसके बाद पुन:र्निर्धारित की जाएं।'


PunjabKesari
वहीं कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर आईआईटी और इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई..मेन) बुधवार को स्थगित कर दी गई। यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने दी। परीक्षा पहले पांच से 11 अप्रैल के बीच होनी थी। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘जेईई..मेन परीक्षा टाल दी गई है। नई तिथि पर निर्णय बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर लिया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी तारीखें आपस में न टकराएं।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!