भारत कोरोना वायरस का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के...
नई दिल्ली : भारत कोरोना वायरस का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 809 मामले सामने आए और 46 लोगों की मौत हो चुकी है। Covid19 को लेकर इस बात की संभावनाएं जतायी जा रही थीं कि मौसम में गर्मी आने से स्थितियों पर कुछ नियंत्रण पाया जा सकता है। देश में गर्मी के मौसम ने भी दस्तक दे दी है। हालांकि अमेरिका की एक प्रतिष्ठित संस्था ने दावा किया है कि ज्यादा तापमान से कोरोना पर कोई असर नहीं पड़ेगा।संस्था की ओर से जारी की गई एक स्टडी के अनुसार निजी सुरक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं ही फिलहाल इसका इलाज है।
अमेरिका की नेशनल एकेडमिक्स ऑफ साइंसेज ने 4 अप्रैल को जारी की अपनी स्टडी में कहा है कि कोविड 19 बात करने या सांस लेने के चलते फैल रहा है और ऐसे में मास्क को लेकर दी गई सलाह को बदलना होगा और सभी को इसका इसेतमाल करना होगा। ऑस्ट्रेलिया और ईरान में चीन और यूरोपीय देशों के मुकाबले फिलहाल गर्म मौसम है। लेकिन वहां वायरस का प्रसार अपने चरम पर है ऐसे में ज्यादा टेंपरेचर और मौसम में आर्द्रता की बढ़ोतरी से यह ना माना जाए कि मामलों में कमी आएगी। इस वायरस से बचने का एकमात्र सुरक्षित तरीका नियमित अंतराल पर अपने हाथों को बार-बार साफ़ करना ही है।
Photos- लॉकडाउन: सुई-धागा लेकर स्मृति ईरानी ने घर बैठे बनाया मास्क, बोलीं- आप भी करें...
NEXT STORY