कोरोना का कहर: इन तीन राज्यों ने बढ़ाई देश की चिंता

Edited By Anil dev,Updated: 25 Jul, 2020 11:15 AM

corona virus tamil nadu karnataka andhra pradesh

दक्षिण भारत के तीन राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है। तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख के करीब 1,99,749 पर पहुंच गई है, वहीं कर्नाटक में 85,870 तथा आंध्र...

नई दिल्ली: दक्षिण भारत के तीन राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है। तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख के करीब 1,99,749 पर पहुंच गई है, वहीं कर्नाटक में 85,870 तथा आंध्र प्रदेश में 80,858 मामले है। इन राज्यों में पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। सोमवार से आज तक आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक 31,208, तमिलनाडु में 29,057 और कर्नाटक में 22,098 मामले सामने आ चुके है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 48,916 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 13,36,861 हो गयी है। वहीं इस दौरान 757 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 31,358 हो गई है। इस दौरान 8,44,932 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। 

PunjabKesari

दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है और यहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। राजधानी में अब तक 1,28,389 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 3777 हो गयी है। यहां अब तक 1,10,931 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक संक्रमितों की संख्या के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में 85,870 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1724 लोगों की इससे मौत हुई है, वहीं 31,347 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के कारण यह सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश और गुजरात से आगे निकल गया है। राज्य में 80,858 लोग संक्रमित हुए हैं तथा मरने वालों की संख्या 933 हो गयी है, जबकि 39,935 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

PunjabKesari

गुजरात संक्रमण के मामले में सातवें स्थान पर
आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले में गुजरात को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर आ गया है। राज्य में अब तक 60,771 मामले सामने आए हैं तथा इस महामारी से 1348 लोगों की मौत हुई है जबकि 37,712 मरीज ठीक हुए हैं। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात संक्रमण के मामले में सातवें स्थान पर आ गया है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु के बाद चौथे स्थान पर है। गुजरात में 53,545 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2,278 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 38,849 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। पश्चिम बंगाल में 53,973 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 1290 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 33,529 लोग स्वस्थ हुए हैं। एक और दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में भी कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। 

PunjabKesari

तेलंगाना में कोरोना से 455 लोगों की मौत 
तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52,466 हो गई है और 455 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 40,334 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हुए हैं। राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 34,178 हो गयी है और अब तक 602 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24,547 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। हरियाणा में 29,755 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 382 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की महामारी से मध्य प्रदेश में 791, जम्मू-कश्मीर में 296, पंजाब में 282, बिहार में 220, ओडिशा में 120, असम में 76, झारखंड में 70, उत्तराखंड में 60, केरल में 54, पुड्डुचेरी में 35, छत्तीसगढ़ में 36, गोवा में 29 , चंडीगढ़ में 13 , हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा मे 11, मेघालय में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, लद्दाख और दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो-दो तथा नागालैंड में एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!