'कोरोना' के खिलाफ जंग की तैयारी, आज सार्क देशों के साथ चर्चा करेंगे PM मोदी

Edited By shukdev,Updated: 15 Mar, 2020 09:55 AM

corona virus video conferencing of saarc countries today

तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रस्तावित SAARC देशों का वीडियो कॉन्फ्रेंस कल यानी रविवार को हो सकती है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि SAARC...

नई दिल्‍ली: तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रस्तावित SAARC देशों का वीडियो कॉन्फ्रेंस रविवार को हो सकती है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि SAARC देशों के नेता रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे।

PunjabKesari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दक्षेस सदस्यों के वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रणनीति पर चर्चा का प्रस्ताव दिया था, जिसका सभी सदस्य देशों ने स्वागत किया था। कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भारत में इसके मरीज की संख्या 101 हो गई है, जिनमें दो मरने वाले भी शामिल हैं।

PunjabKesari
प्रधानमंत्री मोदी ने आठ सदस्यों के क्षेत्रीय समूह SAARC से शुक्रवार को संपर्क किया और दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कराने की राय दी ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए मजबूत रणनीति तैयार की जा सके।

PunjabKesari
पाकिस्तान ने पीएम मोदी के प्रस्ताव पर सराकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए तैयार है। उसने माना कि घातक कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न खतरे को कम करने के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आयशा सिद्दीकी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ‘हमने बता दिया है कि स्वास्थ्य पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा मुद्दे पर दक्षेस सदस्य देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध रहेंगे।’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!