भारत में जून से सितंबर तक 18,000 टन पैदा हुआ कोरोना कचरा, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा

Edited By Seema Sharma,Updated: 12 Oct, 2020 03:55 PM

corona waste generated 18000 tons in india from june to september

भारत में पिछले चार महीनों में 18,006 टन कोरोना बायोमेडिकल कचरा पैदा हुआ और इसमें महाराष्ट्र का योगदान सबसे ज्यादा (3,587 टन) रहा। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से मिली है। सिर्फ सितंबर महीने में ही देशभर में करीब 5500...

नेशनल डेस्कः भारत में पिछले चार महीनों में 18,006 टन कोरोना बायोमेडिकल कचरा पैदा हुआ और इसमें महाराष्ट्र का योगदान सबसे ज्यादा (3,587 टन) रहा। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से मिली है। सिर्फ सितंबर महीने में ही देशभर में करीब 5500 टन covid-19 कचरा पैदा हुआ जो किसी एक महीने में सबसे ज्यादा है।

PunjabKesari

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों से मिले आंकड़ों के अनुसार जून से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 18,006 टन कोरोना वायरस संबंधी बायोमेडिकल कचरा पैदा हुआ है। इनका निस्तारण 198 इकाइयों द्वारा किया जा रहा है। covid-19 कचरे में PPE किट, मास्क, जूता कवर, दस्ताने, रक्त से दूषित वस्तुएं, ब्लड बैग, सुई, सीरिंज आदि शामिल हैं। 

PunjabKesari

कहां कितना कोरोना कचरा

  • आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में जून से सितंबर चार महीनों में 3,587 टन कचरा पैदा हुआ तमिलनाडु में 1,737 टन
  • गुजरात में 1,638 टन
  • केरल में 1,516 टन
  • उत्तर प्रदेश में 1,416 टन
  • दिल्ली में 1,400 टन, कर्नाटक में 1,380 टन 
  • पश्चिम बंगाल में 1,000 टन कचरा पैदा हुआ। 

PunjabKesari

सितंबर में करीब 5,490 टन कचरा पैदा हुआ।

  • इस दौरान सबसे ज्यादा 622 टन कचरा गुजरात में पैदा हुआ।
  • इसके बाद तमिलनाडु में 543 टन
  • महाराष्ट्र में 524 टन
  •  उत्तर प्रदेश में 507 टन
  • केरल में 494 टन कचरा पैदा हुआ।
  • सीआरपीबी आंकड़ों के अनुसार सितंबर महीने में दिल्ली में 382 टन कचरा पैदा हुआ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!