देश में कोरोना का खतरा बरकरार: पिछले 24 घंटे में सामने आए 15 हजार से अधिक नए मामले, 20 और लोगों की मौत

Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Jun, 2022 10:30 AM

coronavirus covid19 corona cases corona active case

देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में 15,940 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत  हुई। वहीं  एक्टिव केसों में 3495 की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या 91779 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी 4.39 प्रतिशत...

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही हैं। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,940 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,78,234 पर पहुंच गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,974 हो गई।

मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 91,779 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,495 की बढ़ोतरी हुई है। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.30 प्रतिशत आंकी गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 4,27,61,481 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 196.94 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!