कोरोना वायरस अंतर्राष्ट्रीय एमरजेंसी घोषित: जापानी क्रूज में फंसे भारतीयों ने PM मोदी को भेजा नया संदेश

Edited By Tanuja,Updated: 13 Feb, 2020 10:33 AM

coronavirus declared global health emergency by who

जपान के तट पर खड़े ''डायमंड प्रिंसेज'' जहाज में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। जापान के योकोहामा के तट पर पिछले कई दिनों से

बीजिंगः जपान के तट पर खड़े 'डायमंड प्रिंसेज' जहाज में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। जापान के योकोहामा के तट पर पिछले कई दिनों से खड़े जहाज में 3,711 यात्री हैं, जिनमें से 132 क्रू मेंबर्स सहित 138 भारतीय हैं। जहाज पर अब तक 174 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। क्रू में शामिल दो भारतीयों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये लोग काफी खौफजदा हैं और मोदी सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि उन्हें जल्दी वहां से निकालकर भारत लाया जाए। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय जन-स्वास्थ्य आपादा घोषित कर दिया है।

PunjabKesari

क्रूज में सवार भारतीयों की रिक्वेस्ट- हमें बचा लो प्लीज
 क्रूज में सवार भारतीय सिक्यॉरिटी ऑफिसर सोनाली ठक्कर को बुखार और अन्य लक्षणों के बाद सोमवार को आइसोलेशन में रखा गया है। मुंबई की रहने वालीं सोनाली ने एक टीवी चैनल को फोन पर कहा, 'हम बहुत डरे हुए हैं, क्योंकि इंफेक्शन बहुत तेजी से फैल रहा है। यह इतनी तेजी से फैल रहा है कि हम भी चपेट में आ जाएंगे, जो हम नहीं चाहते। हम घर वापस जाना चाहते हैं।' 24 वर्षीय सोनाली ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा, 'हम चाहते हैं कि भारत सरकार हमें देश ले जाए और वहां अलग रखे या कम से कम कुछ मेडिकल स्टाफ भेज दें जो जल्दी से टेस्ट करके मदद कर सकें। हम घर वापस जाना चाहते हैं।'  मैं अपने पैरेंट्स को केवल यही कहना चाहती हूं कि मजबूत बने रहें, सकारात्मक रहें। आपकी बेटी जल्द वापस आएगी।'

PunjabKesari

नौकरी खतरे में  डाल भारतीय शेफ ने भेजा नया संदेश 
जहाज में भारतीय शेफ बिनय कुमार ने एक नए वीडियो में अपने सुपरवाइजर के साथ कहा है कि पहले वे लोग संदेश जारी नहीं करना चाहते थे क्योंकि इससे उनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है, लेकिन यदि जिंदगी बची तो दूसरी नौकरी मिल जाएगी। उन्होंने मोदी सरकार और जापान सरकार से मदद की अपील करते हुए कहा कि अभी तक केवल 500 लोगों की जांच हो पाई है। जो लोग वायरस के चपेट में हैं उन्हें इस जहाज पर रखा जाए और जो लोग अभी इसकी चपेट में नहीं आए हैं उन्हें यहां से निकाला जाए, नहीं तो सभी संक्रमित हो जाएंगे। बता दें वायरस संक्रमण के संदेह में जापानी अधिकारियों ने जहाज को 19 फरवरी, 2020 से ही अलग रखा हुआ है। अभी तक चालक दल के दो भारतीय सदस्यों सहित 174 लोगों के करॉना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।'

PunjabKesari

ब्रिक्स देशों ने की सहयोग की पेशकश
चीन ने करॉना वायरस से लड़ने के लिए ब्रिक्स देशों की ओर से सहयोग की पेशकश का बुधवार को स्वागत किया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चीन में वायरस से अबतक 1,113 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से मौत के 97 नए मामले करॉना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुबेई प्रांत से सामने आए हैं। इसके अलावा 44,653 लोग इसकी चपेट में हैं। ब्रिक्स पांच देशों का एक संगठन है, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। ब्रिक्स के मौजूदा अध्यक्ष रूस ने बुधवार को बयान जारी कर ब्रिक्स देशों की ओर से चीन को सहयोग की पेशकश की थी। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने इस पेशकश का स्वागत करते हुए कहा, 'वे भी चीन के लिए महत्वपूर्ण साझेदार हैं। यह बयान सकारात्मक और रचनात्मक संदेश देता है, चीन के प्रयासों का समर्थन करता है और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग का आह्वान करता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!