भगवान पर भी हुआ कोरोना के असर का डर, बचाव के लिए पहनाया मास्क

Edited By Anil dev,Updated: 25 Mar, 2020 06:42 PM

coronavirus mask varanasi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। वहीं वाराणसी में भगवान पर भी कोरोना के असर देखने को मिला।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। वहीं वाराणसी में भगवान पर भी कोरोना के असर देखने को मिला। दरअसल समाजसेवी रवीन्द्र त्रिवेदी ने अपने साथियों के साथ वाराणसी के प्रहलाद घाट पर बने प्रह्लादेश्वर मंदिर में शिवलिंग को मास्क से ढक दिया है, और मंदिर के बाहर भी पोस्टर लगाकर लोगों को सचेत किया गया है। इसमें लिखा है कि मंदिर में आने वाले भक्तों से अपील है कि वह मूर्तियों को न छुएं और फिलहाल दूर से ही पूजा करें।
 

भारत में संक्रमण से कुल 11 लोगों की मौत
बता दें कि विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19' का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 18,589 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 4,14,884 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 519 हो गई है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!