कोरोनावायरस : फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को उत्पादन प्रभावित होने की आशंका

Edited By shukdev,Updated: 30 Jan, 2020 09:55 PM

coronavirus phone electronics companies fear production may be affected

स्मार्टफोन विक्रेताओं तथा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनियों को चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण घरेलू बाजार में कारोबार पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ने का अनुमान है। हालांकि उनका मानना है कि यदि संक्रमण का प्रकोप फरवरी के बाद भी...

नई दिल्ली: स्मार्टफोन विक्रेताओं तथा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनियों को चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण घरेलू बाजार में कारोबार पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ने का अनुमान है। हालांकि उनका मानना है कि यदि संक्रमण का प्रकोप फरवरी के बाद भी जारी रहा तो उत्पादन प्रभावित हो सकता है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि कंपनियां सामान्यत: कल-पुर्जों का एक महीने का भंडार रखती हैं। 

नंदी ने कहा,‘हम आम तौर पर आयातित सामानों के लिए एक महीने की योजना बनाकर रखते हैं। हमने चीन के नववर्ष के अवकाश को लेकर पहले ही तैयारी कर ली थी। हालांकि यदि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर खराब हुई परिस्थिति खिंचती है तो हमारे समक्ष विनिर्माण को चुनौतियां आ सकती हैं।' उन्होंने एसी और फ्रिज का उदाहरण देते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में गर्मियां पड़ने से पहले उत्पादन बढ़ाने की जरूरत होती है ताकि मौसम की बढ़ी मांग को पूरा किया जा सके। 

उन्होंने कहा,‘बहुत सारे कल-पुर्जे विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक्स चीन से आते हैं, क्योंकि हमारे देश में पूरी परिवेश नहीं है। अत: यदि फरवरी के बाद भी संक्रमण का प्रकोप रहा तो स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है।' हैयर इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रिगांजा ने कहा कि उत्पादन पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा,‘यदि उत्पादन में एक सप्ताह या कुछ समय की देरी होती है तो कोई समस्या नहीं है। लेकिन यदि फरवरी में कारखाने नहीं खुलते हैं और मार्च में भी ऐसी स्थिति रहती है तो दिक्कतें होंगी। सिर्फ हमारी कंपनी ही नहीं बल्कि कई सारे ब्रांड कच्चा माल तथा कल-पुर्जे चीन से मंगवाते हैं।'

इंडिया सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज मोहिन्द्रू ने कहा कि अभी कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा,‘हालांकि इसे लेकर चिंताएं हैं। यदि स्थिति लंबी खिंची तो मोबाइल फोन उद्योग पर असर पड़ सकता है।' श्याओमी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने पहले ही चीन के नववर्ष को लेकर तैयारियां कर ली थी, अत: परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है। कंपनी ने चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कर्मचारियों के लिए परामर्श जारी किया है। 

रियलमी और वीवो ने परिचालन पर असर के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 
पैनासोनिक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) मनीष शर्मा ने कहा कि अभी असर का अनुमान लगाना जल्दीबाजी है। उन्होंने कहा, ‘यदि कोई प्रभाव पड़ता भी है तो इसका पता तीन फरवरी के बाद चीन में अवकाश समाप्त होने पर ही चल सकेगा।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!