कॉसमॉस बैंक का सर्वर हैक, दो दिन में निकाले 94 करोड़ रुपये

Edited By Yaspal,Updated: 14 Aug, 2018 11:07 PM

cosmos bank hacker hacked rs 94 crore extracted in two days

हैकरों ने पुणे के कॉसमॉस बैंक का सर्वर हैक कर दो दिन में 94 करोड़ रुपये निकाल लिये। उन्होंने मालवेयर से हमला कर बैंक के सर्वर को हैक किया और दो दिन के भीतर बैंक से जारी हजारों डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर डाली।

पुणेः हैकरों ने पुणे के कॉसमॉस बैंक का सर्वर हैक कर दो दिन में 94 करोड़ रुपये निकाल लिये। उन्होंने मालवेयर से हमला कर बैंक के सर्वर को हैक किया और दो दिन के भीतर बैंक से जारी हजारों डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर डाली।

PunjabKesari

एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी वाले इस लेनदेन को 11 और 13 अगस्त को अंजाम दिया गया। यह लेनदेन कनाडा, हांगकांग और भारत सहित कुल 25 एटीएम मशीनों से किया गया। इस सहकारी बैंक के ग्राहकों को जारी वीजा और रुपे डेबिट कार्ड की क्लोङ्क्षनग कर इस हैकिंग को अंजाम दिया गया।

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया, इस संबंध में पुणे पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी गई है। बैंक इस धोखाधड़ी की आंतिरक जांच और ऑडिट भी कर रहा है।  बैंक ने स्पष्ट किया कि उसकी केंद्रीयकृत बैंकिंग प्रणाली पर कोई हमला नहीं हुआ है। मालवेयर का यह हमला उसके एक स्विच पर हुआ है जो वीजा और रुपे कार्ड के लिए पेमेंट गेटवे के तौर पर काम करता है।

PunjabKesari

अधिकारी ने कहा कि उसके किसी ग्राहक के खाते को नुकसान नहीं पहुंचा है और यह सारा नुकसान बैंक का हुआ है। एतिहात के तौर पर बैंक ने अपने सभी सर्वर बंद कर दिए हैं और सभी नेट बैंकिंग सेवाओं को बंद कर दिया है। इस मामले में पुणे के चातुष्रिंगी थाने में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 43,65, 66(सी) और 66 (डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!