पायलट नहीं बन सका तो टाटा नैनो कार को ही बना दिया हेलीकॉप्टर

Edited By Seema Sharma,Updated: 11 Aug, 2019 12:18 PM

could not become pilot made helicopter to tata nano car

बिहार के सारण जिले में रहने वाला एक 23 वर्षीय युवक पायलट बनना चाहता था। उसके सपनों को पंख नहीं लग पाए लेकिन उसने अपनी टाटा नैनो कार को ही पंख लगाकर उसे हेलीकॉप्टर बना लिया।

पटना: बिहार के सारण जिले में रहने वाला एक 23 वर्षीय युवक पायलट बनना चाहता था। उसके सपनों को पंख नहीं लग पाए लेकिन उसने अपनी टाटा नैनो कार को ही पंख लगाकर उसे हेलीकॉप्टर बना लिया। 7 महीने की कठिन मेहनत के बाद पंख लगाकर हेलीकॉप्टर की डिजाइन में तैयार की गई यह कार इन दिनों आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। युवक ने बताया कि उसने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी सारी बचत खर्च कर दी है। बनियापुर ब्लॉक के शरमी गांव के रहने वाले मिथिलेश कुमार प्रसाद के पिता किसान हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

If you don't know how to fly a helicopter, just make your car look like one! 🚁👏 (@ruptly)

A post shared by UNILAD Tech (@uniladtech) on Aug 4, 2019 at 8:04pm PDT

मिथिलेश ने कहा कि वह बचपन से ही पायलट बनना चाहते थे लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया। वह गुजरात में पाइपलाइन फिटर का काम करता है। मिथिलेश ने अपने सपने को पूरा करने के लिए दूसरा तरीका सोचा। इस काम में मिथिलेश का साथ उसके भाई सुजीत ने दिया जिसने जुगाड़ से कार को हेलीकॉप्टर का लुक दे दिया हालांकि वह उड़ नहीं सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!