एमिसैट सैटेलाइट की लॉन्चिंग की उलटी गिनती शुरू, अब दुश्मन पर रहेगी बाज-सी नजर

Edited By Seema Sharma,Updated: 31 Mar, 2019 10:01 AM

countdown for launch of pslvc45 began

एंटी-मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराने के बाद भारत अंतरिक्ष में अपनी ताकत को और बढ़ाने जा रहा है। दरअसल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 1 अप्रैल को रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डी.आर.डी.ओ.) के लिए इलैक्ट्रॉनिक इंटैलीजैंस सैटेलाइट

नई दिल्ली: एंटी-मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराने के बाद भारत अंतरिक्ष में अपनी ताकत को और बढ़ाने जा रहा है। दरअसल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 1 अप्रैल को रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डी.आर.डी.ओ.) के लिए इलैक्ट्रॉनिक इंटैलीजैंस सैटेलाइट (एमिसैट) लॉन्च करने जा रहा है।
PunjabKesari
श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पीएसएलवी सी-45 रॉकेट से  एमिसैट उपग्रह और अमेरिका तथा स्पेन समेत कई 28 देशों के उपग्रहों के प्रक्षेपित के लिए रविवार सुबह 6:27 पर इसकी उलटी गिनती शुरू हो गई है। इन उपग्रहों की लॉन्चिंग का समय सोमवार सुबह 9:27 है।
PunjabKesari
एमिसैट सैटेलाइट से जांच एजैंसियों को शत्रु देशों जैसे कि पाकिस्तान पर बाज-सी नजर रखने में मदद मिलेगी। एमिसैट सैटेलाइट का इस्तेमाल दुश्मन के राडार का पता लगाने और कम्युनिकेशंस इंटैलीजैंस और तस्वीरों को इकट्ठा करने के लिए किया जाएगा। इलैक्ट्रॉनिक सैटेलाइट सुरक्षा एजैंसियों को यह जानने में मदद करते हैं कि उस क्षेत्र में कितने सैलफोन सक्रिय हैं।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!