देश की 323 नदियों का पानी प्रदूषित, नहाने लायक भी नहीं है गंगा-यमुना

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Dec, 2018 02:35 PM

country 323 rivers very polluted ganga and jamuna also include

देश की तकरीबन 323 नदियों का पानी इस कदर प्रदूषित है कि इसमें नहाना तो दूर की बात है ये आचमन करने लायक भी नहीं हैं। 323 नदियों में गंगा और यमुना भी शामिल हैं जोकि बहुत ही ज्यादा प्रदूषित हैं।

नेशनल डेस्कः देश की तकरीबन 323 नदियों का पानी इस कदर प्रदूषित है कि इसमें नहाना तो दूर की बात है ये आचमन करने लायक भी नहीं हैं। 323 नदियों में गंगा और यमुना भी शामिल हैं जोकि बहुत ही ज्यादा प्रदूषित हैं। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड (सीपीसीबी) ने मांगी गई एक आरटीआई के जवाब में दी है। सीपीसीबी ने कहा कि देश की करीब 62 फीसदी नदियां आचमन करने लायक भी नहीं हैं, इनमें  गंगा और यमुना समेत इनकी सहायक नदियां भी शामिल हैं। 
PunjabKesari
सीपीसीबी की रिपोर्ट
सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक जीनदायिनी कही जाने वाली ये नदियां खुद खतरे में हैं। 521 नदियों के पानी की मॉनिटरिंग करने वाले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक देश की 198 नदियां ही स्वच्छ हैं। इनमें अधिकांश छोटी नदियां हैं। जबकि, बड़ी नदियों का पानी भयंकर प्रदूषण की चपेट में है। जो 198 नदियां स्वच्छ पाई गईं, इनमें ज्यादातर दक्षिण-पूर्व भारत की हैं। नदियों की स्वच्छता के मामले में तो महाराष्ट्र का बहुत बुरा हाल है। यहां सिर्फ 7 नदियां ही स्वच्छ हैं, जबकि 45 नदियों का पानी प्रदूषित है। गंगा सफाई के लिए मिले डेढ़ हजार करोड़ खर्च ही नहीं हुए जिसकारण गंगा का हाल जस का तस बना हुआ है। 

PunjabKesari
अन्य राज्यों में नदियों का हाल

राज्य    स्वच्छ नदियां प्रदूषित नदियां
उत्तर प्रदेश   4 11
बिहार 6 3
महाराष्ट्र   7 45
उत्तराखंड 3 9
झारखंड 7 6


घट रही ऑक्सीजन
नदियों में बढ़ते कचरे के कारण नदियों में बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) बढ़ रही है इससे इसकी ऑक्सीजन की खपत काफी ज्यादा हो रही है। मल-मूत्र, मानव शव, पशु शव और फूल-पत्तियों का प्रवाह होने के कारण नदियों का संतुलन बिगड़ता है।
PunjabKesari

प्रदूषण का कारण
प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण नदियों के किनारे बसे बड़े शहर हैं। शहरों में ज्यादातर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं हैं, जिनसे नदियों में रोजाना प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा खतरा जल में रहने वाले जीवों के अस्तित्व पर मंडरा रहा है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!