देश को आज मिल सकती है कोरोना वैक्सीन, कोविशील्ड को मंजूरी देने पर हो रही अहम बैठक

Edited By Seema Sharma,Updated: 30 Dec, 2020 03:16 PM

country can get corona vaccine today

देशवासियों को नए साल से पहले कोरोना वैक्सीन पर अच्छी खबर मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक भारत में आज से ही ''कोविशील्ड'' वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है। ''कोविशील्ड'' वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की बैठक होनी है। इस...

नेशनल डेस्क: देशवासियों को नए साल से पहले कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर अच्छी खबर मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक भारत में आज से ही 'कोविशील्ड' वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है। 'कोविशील्ड' वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की बैठक होनी है। इस बैठक में ही 'कोविशील्ड' पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि बुधवार को ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) की ओर से विकसित एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।

PunjabKesari

ब्रिटेन के मेडिसीन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट रेगुलेटरी अथॉरिटी(एमएचआरए) ने यह मंजूरी दी है। कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) भी इसी से जुड़ी है, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है। बता दें कि भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक, शुरुआत में भारत में कोविशील्ड की 4-5 करोड़ खुराक का भंडारण किया गया है। जबकि 2021 के अंत तक 30 करोड़ खुराक बनाने की तैयारी है।

PunjabKesari

ब्रिटेन ने टीके की करीब 10 करोड़ खुराक के ऑर्डर दिए
एमएचआरए का मानना है कि एस्ट्राजेनेका का संग्रहण अन्य वैक्सीन की तुलना में अधिक सुविधाजनक है तथा इसे केवल 2-8 सेल्सियस तापमान में सुरक्षित रखा जा सकता है जिससे इसके परिवहन में आसानी होगी। ब्रिटेन ने टीके की करीब 10 करोड़ खुराक के ऑर्डर दिए हैं जिनमें से चार करोड़ खुराक मार्च के अंत तक मिलने की उम्मीद है। एमएचआरए के मुताबिक ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खेप की आपूर्ति पहले ही हो चुकी है तथा यहां की फैक्ट्रियों में और वैक्सीन बनाए जाएंगे। इसके अलावा एक करोड़ खुराक के ऑडर्र दिए जा चुके हैं जिनमें 40 लाख खुराक अगले कुछ दिनों में उपलब्ध हो जाएगी।

PunjabKesari

भारत में पहले कोरोना योद्धाओं के मिलेगी वैक्सीन
भारत में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, कोरोना वॉरियर्स, 50 की उम्र से अधिक वाले लोग और बीमार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव की तैयारियां युद्ध स्तर पर हो रही हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!