International Nurses Day पर पीएम मोदी, कोरोना के खिलाफ नर्सों के योगदान के लिए देश रहेगा आभारी

Edited By Seema Sharma,Updated: 12 May, 2020 04:35 PM

country will remain grateful for contribution of nurses against corona pm modi

‘अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस'' (International Nurses Day) के अवसर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज को स्वस्थ्य रखने में नर्सो के योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में नर्सों के महत्वपूर्ण कार्यों के...

नेशनल डेस्क: ‘अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस' (International Nurses Day) के अवसर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज को स्वस्थ्य रखने में नर्सो के योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में नर्सों के महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति देश आभारी रहेगा। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस हमारी पृथ्वी को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए दिन-रात काम करने वाली हमारी नर्सों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक विशेष दिवस है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वे (नर्स) Covid-19 के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं । हम उन नर्सों और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति आभारी हैं।

 

मोदी ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगल से प्रेरित हमारी कठिन परिश्रमी नर्स जबर्दस्त करूणा से भरी हुई हैं। आज हम उनके कल्याण के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र में अधिक ध्यान देने को प्रतिबद्ध हैं ताकि इनकी कमी न हो। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि ‘अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस' पर देश के प्रति असीम करूणा एवं सेवा के लिये वे सभी नर्सों, आशा एवं आंगनवाड़ी कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि आपकी (नर्सो) दृढ़ इच्छाशक्ति न केवल समाज के स्वास्थ्य के लिए बल्कि  Covid-19 के संकट के खिलाफ लड़ाई में लोगों को प्रेरित कर रही है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!