अदालत ने नितेश राणे को 23 जुलाई तक भेजा जेल, कल जमानत अर्जी पर होगी सुनवाई

Edited By Yaspal,Updated: 09 Jul, 2019 06:40 PM

court summons nitesh rane on july 23 hearing on bail application tomorrow

इंजीनियर के ऊपर कीचड़ डालने के आरोप में गिरफ्तार कांग्रेस के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे और उनके 18 समर्थकों को 23 जुलाई तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज कंकावली में उन्हें समर्थकों समेत 23 जुलाई तक...

नेशनल डेस्कः इंजीनियर के ऊपर कीचड़ डालने के आरोप में गिरफ्तार कांग्रेस के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे और उनके 18 समर्थकों को 23 जुलाई तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज कंकावली में उन्हें समर्थकों समेत 23 जुलाई तक जेल भेजने का आदेश सुनाया। इससे पहले नितेश समेत उनके समर्थकों को अदालत ने 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा था। उनकी जमानत अर्जी पर कल अदालत में सुनवाई होगी।
PunjabKesari
नितेश राणे और समर्थकों ने इंजीनियर पर बाल्टी भरकर कीचड़ डाल दिया था। नितेश पर समर्थकों के साथ मिलकर इंजीनियर को रस्सी से बांधे जाने का भी आरोप है। घटना पिछले गुरुवार की है, लेकिन इसका वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मचा। हालांकि बाद में नितेश ने कहा कि इंजीनियर पर कीचड़ इसलिए डलवाया, ताकि वह समझ सकें कि जनता को क्या-क्या परेशानी झेलनी पड़ती है।

बाद में मामले ने तूल पकड़ा तो नितेश ने कंकावली थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके 40-50 समर्थकों के खिलाफ धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(ए), 147 आदि के तहत केस दर्ज कर लिया। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!