अच्छी खबर! दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण की दर मई के बाद सबसे निचले स्तर पर: जैन

Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Dec, 2020 06:53 PM

covid 19 infection rate lowest in may since delhi jain

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली कोविड-19 की परिस्थितियों से तत्परता से निपट रही है और यहां ना केवल संक्रमण की दर दो फीसदी से नीचे आ गई है बल्कि यह मई के बाद से सबसे निचले स्तर पर है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली कोविड-19 की परिस्थितियों से तत्परता से निपट रही है और यहां ना केवल संक्रमण की दर दो फीसदी से नीचे आ गई है बल्कि यह मई के बाद से सबसे निचले स्तर पर है। जैन ने संवाददाताओं से कहा कि महामारी के हालात में कुछ सुधार हुआ है लेकिन लोगों को अभी भी पूरी तरह सतर्क रहने और कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है।


उन्होंने कहा, 'मंगलवार को संक्रमण की दर 1.9 फीसदी दर्ज की गई। मुझे लगता है कि यह अब तक की तारीख का सबसे निचला स्तर है। हालांकि, एकदम सटीक जानकारी के लिए मुझे डाटा को देखने की जरूरत होगी। फिर भी मुझे पूरा भरोसा है कि यह मई के बाद सबसे निचले स्तर पर है। यह दिल्ली में कोविड-19 परिस्थितियों में सुधार को दर्शाता है।'

संक्रमण की दर तीन फीसदी के नीचे बरकरार
दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 1,617 नए मामले सामने आए थे। मंत्री ने कहा, '12 दिसंबर से संक्रमण की दर तीन फीसदी के नीचे बरकरार है और तीन दिसंबर के बाद से यह दर पांच फीसदी के नीचे रही इसलिए वाकई में यह गिरते स्तर को दर्शाता है।' 

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!