केरल में एक सप्ताह के लिए और बढ़ाई गईं कोविड-19 पाबंदियां

Edited By Pardeep,Updated: 20 Jul, 2021 09:19 PM

covid 19 restrictions extended for a week in kerala

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि राज्य में चल रहीं कोविड-19 पाबंदियां एक और सप्ताह के लिए जारी रहेंगी क्योंकि औसत जांच संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अभी भी ऊपर है।

तिरुवनंतपुरमः केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि राज्य में चल रहीं कोविड-19 पाबंदियां एक और सप्ताह के लिए जारी रहेंगी क्योंकि औसत जांच संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अभी भी ऊपर है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री का बयान ऐसे वक्त में आया है जब बकरीद से पहले संक्रमण के उच्च दर वाले इलाकों में लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने के राज्य सरकार के फैसले को उच्चतम न्यायालय ने अनुचित करार दिया है। विजयन ने दैनिक कोविड-19 समीक्षा बैठक में कहा कि बकरीद त्योहार 21 जुलाई के मद्देनजर तीन दिन के लिए पाबंदियों में दी गई ढील आज समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि तीन लाख अतिरिक्त कोविड जांच शुक्रवार को की जाएंगी। 

एक बयान में विजयन ने कहा,‘‘अब से पाबंदियों में कोई ढील नहीं होगी। वर्तमान की पाबंदियां अगले एक सप्ताह के लिए और जारी रहेंगी। पिछले तीन दिन की औसत जांच संक्रमण दर (टीपीआर) बढ़कर 10.8 प्रतिशत हो गई है। टीपीआर मल्लापुरम,कोझिकोड और कासरगोड़ में उच्च है, जिला प्रशासन को टीपीआर को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।'' 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!