भारत ने चीन की वैक्‍सीन डिप्‍लोमेसी के खिलाफ कसी कमर, दुनियाभर में टीका आपूर्ति के लिए तैयार

Edited By Tanuja,Updated: 18 Jan, 2021 05:31 PM

covid vaccine diplomacy india ready to supply vaccines across world

कोरोना महामारी से बचने के लिए दुनिया भर में वैक्सीन के लिए परीक्षण हो रहे हैं। इसके अलावा इसे हर शख्स तक पहुंचाने को लेकर नीतियां ...

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना महामारी से बचने के लिए दुनिया भर में वैक्सीन के लिए परीक्षण हो रहे हैं। इसके अलावा इसे हर शख्स तक पहुंचाने को लेकर नीतियां तैयार की जा रही हैं। ऐसे में  भारत ने  चीन की कुटिल वैक्‍सीन डिप्‍लोमेसी के खिलाफ कमर कस ली है। भारत कोविड-19 संकट से निपटने के लिए दुनिया भर में टीकों की आपूर्ति के लिए तैयार है।

 

पड़ोसी देशों के अलावा ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका भी कोरोना वैक्सीन के लिए भारत पहुंच रहे हैं। इक्वाडोर के दूत भारत बायोटेक के कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण में भाग लेने वाले पहले दूत बन गए। ऐसे में यह जानना जरूरी है  चीन की  वैक्‍सीन डिप्‍लोमेसी क्‍या है  और भारत  ने इस संबंध में क्या तैयारी कर रखी है।  विदेश मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अफसर ने बताया कि भारत दुनिया भर की 60 फीसदी से अधिक वैक्सीन का उत्पादन करेगा ।  इसके बाद इसे पहले पड़ोसियों को आपूर्ति की जाएगी और फिर बाकी देशों को।

 


वैक्‍सीन के मामले में भारत अपने पड़ोसी देशों  बांग्लादेश और म्यांमार का सहयोग करेगा। विदेशी मामलों के मंत्रालय से शीर्ष अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों ने बांग्लादेश और म्यामांर की सरकार के साथ वैक्सीन के संयुक्त उत्पादन, वितरण और आपूर्ति पर बातचीत की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ अब तक दो ट्रेनिंग मॉड्यूल आयोजित हो चुके हैं। इसमें करीब 90 स्वास्थ्य विशेषज्ञ और वैज्ञानिक हिस्सा भी ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना को विस्तार दिया जाएगा। 

 


सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में कहा था कि वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर भारत सभी देशों को कोल्ड चेन और स्टोरेज क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा। परीक्षण के आधार पर भारत अन्य देशों के साथ क्लिनिकल ट्रॉयल, वैक्सीन डेवलपमेंट के लिए कैपिसिटी बिल्डिंग और फिर उसके उत्पादन व आपूर्ति के लिए सहयोग करेगा।  दोनों पक्षों में बांग्लादेश में क्लिनिकल ट्रॉयल की रूपरेखा को लेकर बातचीत हुई। म्यामांर के साथ इस मामले में वर्चुअल इंट्रैक्शन हुआ है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!