Edited By Anu Malhotra, Updated: 20 Jan, 2022 11:08 AM

भारत में कोरोना का कोहराम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इन सब के बीच महाराष्ट्र में भी एक बार फिर मामले बढ़ने लगे हैं। दरअसल राज्य में मंगलवार की तुलना में बुधवार को चार हजार से अधिक केस सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 43,697 केस...
मुंबई: भारत में कोरोना का कोहराम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इन सब के बीच महाराष्ट्र में भी एक बार फिर मामले बढ़ने लगे हैं। दरअसल राज्य में मंगलवार की तुलना में बुधवार को चार हजार से अधिक केस सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 43,697 केस दर्ज हुए हैं। जबकि 49 लोगों की मौत हुई है।
इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 39,207 केस मिले थे। हालांकि राहत की बात यह है कि सूबे में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। राज्य में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 69,15,407 पहुंच गई है।
वहीं महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 214 नए मामले मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 2074 पहुंच गई है। नए मामलों में पुणे से 158, मुंबई से 31, ग्रामीण पुणे से 10 कल्याण-डोंबिवली और पिंपरी चिंचवाड़ से चार-चार, परभणी से दो और वसई,विरार, औरंगाबाद, जलगांव, नासिक से एक-एक केस रिपोर्ट हुए हैं।