बिजली की टूटी तार की चपेट में आकर मवेशी की मौत

Edited By Monika Jamwal,Updated: 30 Jul, 2020 01:00 PM

cow died in samba when wire falll

साम्बा थाने के अधीन आते गांव मनानू में बिजली की टूटी हुई तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई।

साम्बा : साम्बा थाने के अधीन आते गांव मनानू में बिजली की टूटी हुई तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। बताया गया है कि तेज हवा चलने से गांव में राधा स्वामी आश्रम के पास बिजली की तार टूट कर नीचे गिरी हुई थी। इस जगह पर कई मवेशी घास चर रहे थे लेकिन यह गाय तार से टकरा गई और मारी गई। गाय के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि इससे पहले भी मवेशी इसी जगह पर चरते थे। वहीं स्थानीय सरपंच सुनील चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की तारें काफी पुरानी हो चुकी है और जर्जर हालत में हैं। सरपंच ने बताया कि पंचायत मनानू अंतर्गत गांव बलोड़ में पिछले पचास वर्षों से तारें लगी हुई हैं जिन्हें बदला नहीं गया है। इन तारों की हालत इतनी दयनीय है कि थोड़ी सी भी हवा चलने पर यह टूट जाती हैं। कई बार तो हाई टेंशन तारें भी टूट जाती हैं जिनसे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।

 

कई बार शिकायतें करने के बाद भी इन तारों को नहीं बदला गया है और न ही ढीली तारों को खींचा जाता है। कई जगह पर तारें इतनी ढीलीं हैं कि कई बार आपस में चिपक जाती हैं। सरपंच सुनील चौधरी ने कहा कि इस बारे में कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है परन्तु उसके बावजूद भी न तो विभाग ने कई जगह पर जर्जर तारों को बदला और न ही वृक्षों के बीच में से गुजरने वाली तारों को सुरक्षित रखने के लिए शाख तराशी कर वृक्षों की टहनियों को काटा है। उन्होंने कहा कि अगर आने वाले दिनों में विभाग इस पर अमल नहीं करता है और भी बड़े हादसे हो सकते हैं। वहीं अशोक कुमार जोकि गाय का मालिक था उसे मुआवजा दिया जाना चाहिए।
 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!