Edited By Rahul Rana,Updated: 29 Nov, 2024 08:56 AM
गुरुग्राम के बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी इलाके में बिहार और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने दो लाख रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यह बदमाश बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था और उस पर बिहार के सीतामढ़ी थाने में विधायक से रंगदारी...
नेशनल डेस्क। गुरुग्राम के बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी इलाके में बिहार और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने दो लाख रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यह बदमाश बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था और उस पर बिहार के सीतामढ़ी थाने में विधायक से रंगदारी मांगने का मामला दर्ज था।
यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब बदमाश बाइक से बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी क्षेत्र में जा रहा था। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें वह बदमाश घायल हो गया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बता दें कि यह घटना 29 नवंबर की सुबह करीब 4:00 बजे की बताई जा रही है। कार्रवाई की अगुवाई नवनियुक्त डीसीपी क्राइम राजेश फौगाट ने की।
रंगदारी मांगने का मामला
बदमाश की पहचान सरोज के रूप में हुई जो बिहार में जदयू के विधायक पंकज मिश्रा से रंगदारी मांगने के आरोप में सीतामढ़ी थाने में पहले से ही केस दर्ज था। रंगदारी मांगने के बाद से सरोज फरार था और बिहार पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दिल्ली और गुरुग्राम के आसपास डेरा डाल रखा था। वह अपने करीबियों के पास फरारी काट रहा था।
अंत में कहा जा सकता है कि इस मुठभेड़ में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है और एक खतरनाक गैंगस्टर को मार गिराया है जिससे इलाके में अपराधी गतिविधियों को लेकर पुलिस की पकड़ मजबूत होती दिख रही है।