जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान लाखों लोगों की भीड़ ने एम्‍बुलेंस को दिया रास्‍ता, VIDEO वायरल

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Jul, 2019 10:26 AM

crowd of millions people gave way to ambulance during rath yatra

बीते गुरुवार (4 जुलाई) को जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के दौरान लाखों लोग जुटे हुए थे। इस दौरान हर कोई रथ को खींचना चाहता था। दरअसल भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने से पुण्य मिलता है और कोई भी भक्त इस मौके को छोड़ना नहीं चाहता।

पुरीः बीते गुरुवार (4 जुलाई) को जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के दौरान लाखों लोग जुटे हुए थे। इस दौरान हर कोई रथ को खींचना चाहता था। दरअसल भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने से पुण्य मिलता है और कोई भी भक्त इस मौके को छोड़ना नहीं चाहता। इस मौके पर देश-विदेश से लाखों की तादाद में श्रद्धालु पुरी पहुंचे हुए थे। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित रखना सबसे बड़ी चुनौती होता है। इतनी ज्यादा भीड़ में बिना किसी दिक्कत के एक एम्‍बुलेंस को रास्ता मिलना अपने आप में वाकई काबिल-ए-तारीफ है। सोशल मीडिया में इसकी काफी सराहना भी हो रही है।
 

दरअसल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान करीब 1200 स्‍वयंसेवकों और लाखों भक्‍तों ने एम्‍बुलेंस के जाने के लिए रास्‍ता बनाया। पुरी के एसपी ने इसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। यह वीडियो काफी वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर इसकी काफी तारीफ हो रही है। स्‍वयंसेवकों ने मानव चैन बनाई और एम्‍बुलेंस को इतनी भीड़ में से निकाला। यूजर्स ने लिखा कि यह मानवता बनाम विश्वास का एक महान उदाहरण है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!