'हमें मिलकर कोरोना को मिटाना है'...CRPF बैंड ने देश के नाम दिया एक संदेश(Video)

Edited By vasudha,Updated: 04 Apr, 2020 11:36 AM

crpf band has a message for the nation as

देश का सबसे बड़ा केंद्रीय अर्धसैनिक बल ''सीआरपीएफ'' भी अब कोरोना की लड़ाई में शामिल हो गया है। कोरोना को मात देने के लिए सीआरपीएफ ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह देश को एक संदेश देते दिखाई दे रहे हैं। अपना दिल तो आवारा...'' गीत की धुन पर बनाए...

नेशनन डेस्क: देश का सबसे बड़ा केंद्रीय अर्धसैनिक बल 'सीआरपीएफ' भी अब कोरोना की लड़ाई में शामिल हो गया है। कोरोना को मात देने के लिए सीआरपीएफ ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह देश को एक संदेश देते दिखाई दे रहे हैं। अपना दिल तो आवारा...' गीत की धुन पर बनाए इस गाने के बोल इस प्रकार हैं:-

 

ये देश का बल सीआरपीएफ यही संदेश सुनाता है।
social distancing बनाकर रखो, कोरोना को हराना है।
हाथों को साबुन से बार बार धोना या sanitize करना यही है कहना।
ना shake hand तुम किसी से करना, बचोगे तुम कोरोना से।
कोरोना का कहर यह सारे जहां में फैला, हमेशा मास्क मुंह पर लगाकर रखना।
जरा सोचो हमें मिलकर कैसे इसे मिटाना है।
प्रधानमंत्री जी का यही है स​बको कहना, lockdown है 21 दिन का घरों में ही रहना।
करो तुम ये नियम पालन इसी में है समझदारी।

बता दें कि पिछलेतीन दिनों में भारत में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की तादाद बढ़कर 3000 हो गई है। इनमें 2650 सक्रिय हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 183 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 68 लोगों की मौत हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!