वायु प्रदूषण में कमी से प्रतिवर्ष बचाई जा सकती है 30 लाख लोगों की जिन्दगी

Edited By Tanuja,Updated: 02 Apr, 2019 06:31 PM

cutting air pollution may save millions of lives study

वायु प्रदूषण में कमी लाकर विश्वभर में खासतौर पर भारत, अफ्रीका और चीन जैसे देशों में प्रतिवर्ष कम से कम 30 लाख लोगों की अकाल मृत्यु को रोका जा सकता है...

 

इंटरनेशनल डैस्कः वायु प्रदूषण में कमी लाकर विश्वभर में खासतौर पर भारत, अफ्रीका और चीन जैसे देशों में प्रतिवर्ष कम से कम 30 लाख लोगों की अकाल मृत्यु को रोका जा सकता है। यह बात एक नए अध्ययन में सामने आई है। जर्मनी स्थित मैक्स प्लैंक इंस्टिच्यूट फॉर केमिस्ट्री के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल बंद करने से वायु प्रदूषण में तेजी से कमी लाई जा सकती है।

शोधकर्ताओं का आकलन है कि जीवाश्म ईंधन से होने वाला उत्सर्जन मानव निर्मित वायु प्रदूषकों के कारण विश्वभर में होने वाली 65 फीसदी अकाल मौतों के लिए जिम्मेदार है। प्रदूषित हवा हृदय तथा श्वसन संबंधी बीमारियों के खतरों को काफी बढ़ा देती है। इस अध्ययन में शामिल रहे हेल्थ कनाडा के प्रोफेसर रिचर्ड बर्नेट के अनुसार हाल ही यह पता चला है कि हवा में महीन कणों की मौजूदगी से स्वास्थ्य भार काफी बढ़ रहा है।

शोधकर्ताओं का मानना है कि जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल बंद कर प्रतिवर्ष विश्वभर में होने वाली तीस लाख अकाल मौतों को रोका जा सकता है। वायु प्रदूषण में कमी न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होगी, बल्कि जलवायु पर भी इसका असर पड़ेगा। यह अध्ययन ‘जर्नल प्रोसीङ्क्षडग्स ऑफ द नेशनल अकैडमी ऑफ साइंस’ में प्रकाशित हुआ है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!