कोरोना मरीजों में दिख रहा खतरनाक फंगल इंफेक्शन, गुजरात सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Dec, 2020 04:26 PM

dangerous fungal infection seen in corona patients gujarat govt advisory

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने कुछ covid-19 रोगियों के ''म्यूकरमाइकोसिस'' से संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों को परामर्श जारी किया, जिसमें इसे एक प्रकार का गंभीर तथा दुर्लभ फंगल संक्रमण बताया गया है, जिसमें मृत्यु होने की कुल...

नेशनल डेस्क: गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने कुछ covid-19 रोगियों के 'म्यूकरमाइकोसिस' से संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों को परामर्श जारी किया, जिसमें इसे एक प्रकार का गंभीर तथा दुर्लभ फंगल संक्रमण बताया गया है, जिसमें मृत्यु होने की कुल दर 50 प्रतिशत है। जारी परामर्श के अनुसार, 'म्यूकरमाइकोसिस' कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले और विभिन्न रोगों से ग्रस्त लोगों को अपनी चपेट में ले लेता है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अहमदाबाद और राजकोट में कुछ कोरोना वायरस पीड़ितों के 'म्यूकरमाइकोसिस' से संक्रमित पाए जाने के बाद परामर्श जारी किया गया है। यह एक ''गंभीर और दुर्लभ संक्रमण है।''

 

विभाग ने कहा कि हवा में मौजूद फंगल के कण शरीर में जाकर आमतौर पर साइनस (नाड़ी) या फेफड़ों को प्रभावित करते हैं। परामर्श में कहा कि यह शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग के परामर्श में कहा गया है कि इसमें मृत्यु होने की कुल दर 50 प्रतिशत है। इसे जल्द पहचानने और इलाज कराने से बेहतर नतीजे सामने आ सकते हैं। परामर्श में कहा गया है कि मधुमेह और कैंसर पीड़ितों, अंग प्रतिरोपण, स्टेम सेल प्रतिरोपण कराने वाले या ऐसे लोगों के इसकी चपेट में आने का बहुत अधिक खतरा है, जिनके शरीर में आयरन की मात्रा काफी ज्यादा है। विभाग ने स्पष्ट किया कि म्यूकरमाइकोसिस' मनुष्य से मनुष्य या इंसानों से जानवरों के बीच नहीं फैल सकता। विभाग ने कहा कि लोग पर्यावरण में मौजूद फंगल कणों के संपर्क में आकर 'म्यूकरमाइकोसिस' का शिकार बनते हैं।'' परामर्श में एन-95 मास्क पहनने, बहुत अधिक धूल के सीधे संपर्क में नहीं आने जैसे कुछ एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!