मोबाइल एप से पासपोर्ट आवेदन का डाटा पूरी तरह सुरक्षित : सुषमा स्वराज

Edited By Seema Sharma,Updated: 19 Jul, 2018 04:33 PM

data from the mobile app to passport application is completely secure sushma

न्द्र सरकार ने हाल ही में शुरु हुई मोबाइल एप से पासपोर्ट आवेदन सेवा के तहत संग्रहित डाटा पूरी तरह से सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस सेवा से जुड़े एक सवाल के जवाब में बताया कि...

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने हाल ही में शुरु हुई मोबाइल एप से पासपोर्ट आवेदन सेवा के तहत संग्रहित डाटा पूरी तरह से सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस सेवा से जुड़े एक सवाल के जवाब में बताया कि मोबाइल एप से पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर डाटा संरक्षण के ठोस उपाय किए गए हैं। इसके तहत आवेदन प्रक्रिया में दो खास फीचर जोड़े गए हैं। इससे आवेदन प्रक्रिया पूरी होते ही मोबाइल फोन में दर्ज डाटा पासपोर्ट सेवा के डाटा केन्द्र में संग्रहित हो जायेगा और मोबाइल फोन और एप से अपने आप डिलीट हो जायेगा। जिससे आवेदन के बाद डाटा के दुरुपयोग की संभावना खत्म हो जाती है।

उन्होंने बताया कि दूसरा फीचर फर्जी पासपोर्ट के आवेदन से जुड़ा है। इसमें साइबर कैफे से ऑनलाइन सेवा के जरिये फर्जी पासपेार्ट आवेदन की पहचान कर ऐसे आवेदन को डाटा सेंटर अस्वीकार कर देगा। पासपोर्ट सेवा में कर्मचारियों की कमी के कारण दिक्कतें आने से जुड़े पूरक प्रश्न के जवाब में स्वराज ने कर्मचारियों के अभाव के बावजूद सेवा की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आने की बात कही। उन्होंने कहा कि 26 जून को शुरू हुई मोबाइल एप सेवा से महज तीन सप्ताह में 67500 पासपोर्ट आवेदन किए जा चुके हैं। आवेदक को इस सेवा से पासपोर्ट केन्द्र पर दस्तावेजों की जांच के लिए तुरंत समय मिल रहा है।

स्वराज ने पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने से जुड़े पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि इसकी समीक्षा के बाद प्रक्रिया से जुड़े तमाम अनावश्यक, अप्रासंगिक और अव्यवहारिक नियम हटा दिये गये हैं। इनमें अनाथ बच्चों की जन्मतिथि और तलाकशुदा महिला के पति की जानकारी आदि गैर-जरूरी सवालों को हटाना शामिल है। पासपोर्ट की खराब गुणवत्ता के बारे में स्वराज ने कहा कि इसे दुरुस्त करने के लिये दुनिया के अन्य देशों के बेहतर गुणवत्ता वाले पासपोर्ट का अध्ययन कर भारत में भी सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के पासपोर्ट मुहैया कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!