इशारों में ही कह दिया 'मां' तुझे विनम्र श्रद्धांजलि

Edited By vasudha,Updated: 08 Aug, 2019 11:18 AM

daughter tribute to sushma swaraj

किसी ने शब्दों से अपनी भावनाएं बयां की तो किसी ने अलग-अलग नाम देकर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। खेल जगत की हस्तियां हों या फिर सिनेमा के नामचीन चेहरे, राजनेताओं, नौकरशाहों की जमात सभी ने पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व दिल्ली की मुख्यमंत्री...

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): किसी ने शब्दों से अपनी भावनाएं बयां की तो किसी ने अलग-अलग नाम देकर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। खेल जगत की हस्तियां हों या फिर सिनेमा के नामचीन चेहरे, राजनेताओं, नौकरशाहों की जमात सभी ने पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व दिल्ली की मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया। उनकी भारतीयता की छवि और सशक्त हिन्दूवादी, भारतीय महिला के हस्ताक्षर का गवाह ट्वीटर भी बना इसीलिए किसी ने उसे मां जैसी मिनिस्टर कहा तो किसी ने ओजस्वी, तेजस्वी वक्ता, आयरन लेडी की संज्ञा दी। 

PunjabKesari
देर शाम तक करीबन 20 हजार ट्वीट तो नामचीन हस्तियों ने किए थे तो वहीं करीबन दो लाख ट्वीट शोक संवेदनाएं जताने वालों के सामने आए। सैकड़ों पत्रकारों ने अपने अनुभव सुनाए और बताया कब, किसने कैसे उनसे मुलाकात की, कैसे उन्होंने जन शिकायतों पर तुरंत राहत पहुंचाई। मीडिया हाउसेस ने सुषमा स्वराज के निधन की पल-पल की खबरें दी और हर क्षण को अपडेट किया। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की आवाजाही हो या फिर शवयात्रा का आंखो देखा हाल, ट्वीटर पर सब कुछ सामने आ रहा था। कल्याण सिंह ने कहा कि जीवन मरण से भला कौन बचा है? सुषमा जी चली गईं, यादें रह जाएंगी। ये यादें ही उनकी अमरता की कहानी होंगी। विपक्ष में सशक्त आवाज रहीं, सत्ता पक्ष में पूरी ममता के साथ नागरिकों की सेवा की। वह सुषमा स्वराज थीं जो होना आसान नहीं होता...विनम्र श्रद्धांजलि। 

PunjabKesari

एक ट्वीटर ने उनके पति का पत्र ट्वीट कर कहा कि स्वराज कौशल का यह पत्र देखकर कलेजा मुंह को आ गया। मेरे पास शब्द नहीं हैं। कपिल मिश्रा ने भी इस पत्र को ट्वीट किया और कहा कि मैडम मैं आपके आसपास 46 साल से दौड़ रहा हूं...। यह पत्र भी वायरल हो गया। 
PunjabKesari

दीदी, फूल भी चिंगारी भी और न जाने कितने नामों से उनको पुकारते हुए अलग-अलग किस्से, कहानियों से अटा पड़ा ट्वीटर देर रात तक सुषमा स्वराज के चले जाने का अहसास करवा रहा था। दिल्ली के दानिक्स अधिकारियेां ने भी श्रद्धांजलि दी और दानिक्स अधिकरियों की एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस परिहार ने कहा कि वह मृदुभाषी, विदुषी और ममतामयी राजनेता थी। पाकिस्तान से आई गीता जुबां से कुछ न कह सकी लेकिन सांकेतिक भाषा में अपनी ‘मां’ को श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं। यह वीडियो भी ट्वीटर पर वायरल हुआ। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!