नीलाम हो गई दाऊद इब्राहिम की संपत्ति, ये लगाई गई कीमत

Edited By Anil dev,Updated: 10 Aug, 2018 04:43 PM

dawood ibrahim sbu bhupendra bharadwaj

शहर के एक ट्रस्ट ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की एक संपत्ति नीलामी में 3.51 करोड़ रुपये की खरीदी है। सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (एसबीयूटी) ने दक्षिण मुंबई के भिंडी  बाजार में स्थित संपत्ति कल हुई नीलामी में 3.51 करोड़ रुपए में खरीदी।...

मुंबई: शहर के एक ट्रस्ट ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की एक संपत्ति नीलामी में 3.51 करोड़ रुपये की खरीदी है। सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (एसबीयूटी) ने दक्षिण मुंबई के भिंडी  बाजार में स्थित संपत्ति कल हुई नीलामी में 3.51 करोड़ रुपए में खरीदी। ट्रस्ट के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी। चार मंजिला इमारत ‘मसुल्ला’ की नीलामी केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने तस्कर एवं विदेश विनिमय ‘मैनीपुलेटर’ (संपत्ति जब्तगी) कानून के तहत कराई। संपत्ति का 79.43 लाख रुपए आरक्षित दाम रखा गया था और इसके लिए दो पक्षों ने बोलियां लगाईं। एसबीयूटी के अलावा दिल्ली के एक वकील भूपेंद्र भारद्वाज बोली लगाने वाले दूसरे पक्ष थे। 

PunjabKesari

भारद्वाज ने कहा, ‘‘मैंने एक करोड़ 91 लाख 43 हजार रुपए की बोली लगाई थी और सार्वजनिक नीलामी जीती थी। मैंने ‘ई बोली’ में भाग नहीं लिया जहां एसबीयूटी ने ज्यादा बोली लगाई।’’  किसी संपत्ति की नीलामी में तीन चरणों की प्रक्रिया होती है जिसमें सार्वजनिक नीलामी, ‘ई बिडिंग’ और सील बंद निविदाओं को खोलना शामिल है। एसबीयूटी के एक सूत्र के अनुसार, ट्रस्ट ने ई निविदा चरण में 3.43 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी लेकिन अंतिम चरण में उसने 3.51 करोड़ रुपए में सौदा पक्का किया। नीलामी के बारे में पूछे जाने पर एसबीयूटी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ ‘मसुल्ला’ इमारत रहने के लिए अयोग्य ठहराई गई है और यह किरायेदारों तथा पदयात्रियों के जीवन पर गंभीर खतरा पैद करती है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, हमने नीलामी में भाग लिया और हमारी ङ्क्षभडी बाजार पुर्निवकास परियोजना के तहत इमारत को फिर से विकसित करने के लिए इसे हासिल किया।’’     

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!