कोरोना वायरसः वुहान अस्पताल के चीफ की मौत, अब तक इतने मामले आ चुके हैं सामने

Edited By Yaspal,Updated: 18 Feb, 2020 07:12 PM

death of chief of wuhan hospital so many cases have been reported so far

चीन के हुबेई प्रांत में खतरनाक कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान शहर के अस्पताल प्रमुख लियू झिमिंग की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गयी। वुहान नगरपालिका स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि लियू झिमिंग की मौत मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार...

बीजिंगः चीन के हुबेई प्रांत में खतरनाक कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान शहर के अस्पताल प्रमुख लियू झिमिंग की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गयी। वुहान नगरपालिका स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि लियू झिमिंग की मौत मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार 10 बजकर 54 मिनट पर हुयी। आयोग ने बताया कि साथी डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की तमाम कोशिश की लेकिन वे उन्हें नहीं बचा सके। उन्होंने बताया कि लियू की आयु 51 वर्ष थी और वह न्यूरोसर्जन थे। लियू कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के उपचार करने के दौरान इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए थे।
PunjabKesari
गौरतलब है कि चीन में महामारी का रूप अख्तियार चुके घातक कोरोना वायरस से अब तक 1868 लोगों की मौत हो गयी है और कुल 72436 मामलों की पुष्टि हुई है। इस बीमारी से हालांकि ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और कुल 12522 लोग इससे उबरने में कामयाब हुए हैं। चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद यह वायरस समेत समेत 25 से अधिक देशों में फैल गया है।
PunjabKesari
पूरी दुनिया में 73 हजार से ज्यादा वायरस के शिकार
चीन से शुरू होकर दुनिया के कई देशों में लोगों को अपनी चपेट में लेने वाले कारोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 73 हजार के आंकड़ें को पार कर चुकी है। पिछले साल के अंत में इस वायरस के फैलने वाले स्थान के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संस्थान (डब्ल्यूएचओ) ने इस बीमारी को ‘कोविड-19' नाम दिया है।
PunjabKesari
कारोना वायरस से पीड़ित देशों की सरकारों के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार तक जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इससे संक्रमित लोगों की संख्या विभिन्न देशों में इस प्रकार है-

  • चीन : 1,868 मौतें और 72,436 संक्रमित (अधिकतर मामले हुबेई प्रांत में) हांगकांग : 58 मामले, एक मौत
  • मकाऊ : 10 मामले
  • जापान : 610 मामले (योकोहामा में अलग-थलग खडे क्रूज जहाज में 542 संक्रमितों समेत), एक मौत सिंगापुर : 77 मामले
  • थाईलैंड : 35 मामले
  • दक्षिण कोरिया : 31 मामले
  • मलेशिया : 22 मामले
  • ताइवान : 22 मामले, एक मौत
  • वियतनाम : 16 मामले
  • जर्मनी : 16 मामले
  • अमेरिका : 15 मामले
  • आस्ट्रेलिया : 14 मामले
  • फ्रांस : 12 मामले, एक मौत
  • ब्रिटेन : 9 मामले
  • संयुक्त अरब अमीरात : 9 मामले
  • कनाडा : 8 मामले
  • फिलीपींस : 3 मामले, एक मौत
  • भारत : 3 मामले
  • इटली : 3
  • रूस : 2
  • स्पेन : 2
  • बेल्जियम : 1
  • नेपाल : 1
  • श्रीलंका : 1
  • स्वीडन : 1
  • कम्बोडिया : 1
  • फिनलैंड : 1
  • मिस्र : 1
     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!